सड़क हादसों में तीन महिला सहित सात लोग घायल

पेटरवार थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई दुर्घटनाएं, सभी घायलों को कराया गया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:52 PM

पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित सात लोग घायल हो गए. पहली घटना बुधवार के पूर्वाह्न 10 बजे लेपो स्थित गायत्री मंदिर के निकट पेटरवार -रामगढ़ पथ पर हुई. इसमें एक ही परिवार के तीन महिला सहित छह लोग शामिल है. घायलों में रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बड़का जारा खोखा बंदा गांव निवासी मुकेश महतो (40 वर्ष), शनिचर महतो (21 वर्ष), केजनी देवी (35 वर्ष), बबीता देवी (35 वर्ष), पुरनी देवी (60 वर्ष) और बेरमो निवासी बाइक सवार मेघलाल प्रसाद कुशवाहा ( 45 वर्ष) शामिल है. बताया जाता है कि बड़काजारा के उपरोक्त लोग मुकेश महतो का कथारा से इलाज करवाकर कार (जे एच 09 जे 2333) से अपने घर लौट रहे थे, कि मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार व्यक्ति द्वारा चकमा दिए जाने के कारण कार अनियंत्रित हो गयी. बाइक सवार को बचाने के क्रम में खुद एनएच 23 पर पलटी खा गयी. पेटरवार पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को दो 108 एंबुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. दूसरी घटना बुधवार के करीब डेढ़ बजे पेटरवार स्थित होटल न्यू प्रभात के पास हुई. जहां एक मिनी माल वाहक ट्रक ने बाइक सवार ओरमो गांव निवासी सह कसमार प्रखंड एस टी मोर्चा के अध्यक्ष विपिन मुंडा (65 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया. झामुमो मीडिया प्रभारी सत्यम प्रसाद ने तत्काल एक टोटो से घायल को सीएचसी पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस घटना में उसके दाहिने हाथ में चोट लगी है. बताया जाता है कि विपिन मुंडा पेटरवार बाजार से धान का बीज खरीदने आये थे. बीज खरीदकर वापस जाने के क्रम में एक माल वाहक मिनी ट्रक से टकराने के कारण उन्हें चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version