Bokaro News : कार और टैंकर वैन की टक्कर में तीन बच्चों समेत सात लोग घायल
Bokaro News : बेरमो के गांधीनगर थाना अंतर्गत बारीग्राम आंबेडकर चौक के समीप हीरक रोड में कार व टैंकर की टक्कर में कार पर सवार तीन बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
Bokaro News : बेरमो के गांधीनगर थाना अंतर्गत बारीग्राम आंबेडकर चौक के समीप हीरक रोड में कार व टैंकर की टक्कर में कार पर सवार तीन बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. Bokaro News : बेरमो कोयलांचल के गांधीनगर थाना अंतर्गत बारीग्राम आंबेडकर चौक के समीप पुराने सीआइएसएफ बिल्डिंग के पास हीरक रोड में एक कार व एक टैंकर वैन की भीषण टक्कर में कार पर सवार तीन बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार तथा वैन के अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीसीएल के ढोरी केंद्रीय अस्पताल में किये जाने के बाद उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया.
कैसे घटी घटना :
बताया जाता है कि करगली से जरीडीह मोड़ की ओर जा रही कार(जेएच 09बीइ 1694) की विपरीत दिशा से आ रही एक निजी कंपनी के तेल टैंकर वैन(जेएच01इक्यू 8547) की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. घटना में कार चालक रवि घासी, सवार राजवीर कुमार, गोलू कुमार, लक्ष्मी घासी (7 वर्ष), भारती कुमारी (5 वर्ष), आरुष कुमार (6 वर्ष) को गंभीर चोटें आयी. कार चालक के अलावा आगे बैठे राजवीर उर्फ लकी को गंभीर चोटें आयी है. उनके सीने व सिर में काफी चोट है. वहीं टैंकर चालक देवकांत मिश्र के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें हैं. घटना के बाद सभी लोग कार व वैन में फंस गये थे. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को निकाला.टक्कर के बाद कार का बैलून खुल जाने से हुआ बचाव :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार का आगे लगा दोनों बैलून खुल जाने के कारण कुछ हद तक बचाव हो सका. वहीं टैंकर वैन के हैंडल चालक के सीने के पास धंस गया था. इलाज कर रहे ढोरी केंद्रीय अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ आरएन झा ने बताया कि एक बच्चे को छोड़ कर सभी को गंभीर चोटें आयी हैं. कार चालक एवं टैंकर चालक सहित एक व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर होने की संभावना है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सबों को बोकारो रेफर कर दिया गया है. कार में सवार सभी लोग करगली वाशरी के समीप स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास के रहने वाले हैं.बच्चों को घुमाने निकला था कार चालक :
घटना की जानकारी मिलने के बाद वाशरी के समीप रहने वाले घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. बताया कि कार सीसीएल में किसी अधिकारी के अधीन चलती है. चालक रवि घासी दोपहर में खाना खाने के लिए अपने घर आया था. इसी दौरान बच्चे कार में घूमने के लिए जिद करने लगे तो वह उन बच्चों और दो अन्य लोगों को कार में बैठा कर करगली बेरमो सिम होते हुए जरीडीह मोड़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही बारीग्राम चौक पहुंचा तो वहां उपस्थित आजसू नेता वुचू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, संजय सिंह, अभय बारिक सहित कई लोग पहुंचे और कार में फंसे घायलों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया. साथ में एंबुलेंस तथा 108 नंबर में डायल कर झारखंड सरकार के एंबुलेंस को बुलवा कर बोकारो भिजवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है