हज-ए-उमराह को रवाना हुए कसमार के सात जायरीन
अंजुमन कमेटी ने किया रवाना, जायरीनों में तीन महिला भी शामिल
कसमार. कसमार प्रखंड अंतर्गत गर्री के सात जायरीन मंगलवार को हज- ए- उमराह के लिए रवाना हुए. अंजुमन कमेटी, कसमार ने सभी को रवाना किया. कमेटी के सचिव सदर शेरे आलम ने बताया कि यह 15 दिनों की उमराह है. मंगलवार को दोपहर ढाई बजे सभी रांची से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे. रात आठ बजे दिल्ली से सऊदी जद्दा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 15 दिन की यात्रा के बाद 16 मई की रात को आठ बजे सभी रांची एयरपोर्ट लौट जाएंगे. श्री आलम ने कहा कि हज-ए-उमराह के दौरान सभी जायरीन क्षेत्र की तरक्की व अमन-चैन की दुआ मांगेंगे. रवाना होने वाले जायरीनों में मोहम्मद अली व उनकी पत्नी, जाकिर हुसैन अंसारी, अली अहमद, यूसुफ अंसारी, अनवर अंसारी व उनकी पत्नी शामिल हैं. मौके पर अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी शाकिब अंसारी, खजांची मोबिन अंसारी, हाजी यूसुफ अंसारी, हाजी शाकिर अंसारी, हाजी दिल मोहम्मद अंसारी, कारी अतहर साहब, शेखावत अंसारी, तनवीर आलम, मुफ्ती मोईन साहब, मुदस्सर नजीर, निसार हुसैन, जकी अंसारी, लियाकत अली, अमीर फजल, अजहर अली आदि मौजूद थे. सभी ने जायरीनों को सुखद व सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है