Bokaro News : होटल वेस्ट इन में मारपीट करने का आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार

Bokaro News : मारपीट की घटना के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:17 AM

Bokaro News : 27 दिसंबर को नयामोड़ स्थित होटल वेस्ट इन में तोड़फोट, कर्मचारियों व ग्राहकों से मारपीट व दुर्व्यवहार के एक पक्ष के आरोपी शहनवाज को बीएस सिटी थाना व सेक्टर चार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. पुलिस दोनों पक्षों के अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. शुक्रवार की रात से ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित बीएस सिटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल दूसरे पक्ष के आरोपी आलोक वर्मा अस्पताल में इलाजरत है. जबकि अन्य आरोपी फरार है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा : बाउंसर का इस्तेमाल करने से पूर्व थाना से वेरीफिकेशन कराना जरूरी होगा. जांच के दौरान शस्त्र का लाइसेंस ऑनस्पॉट दिखाना होगा. होटल वेस्ट इन के मामले में दोनों पक्षों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाउंसर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

शहनवाज पर पूर्व से दर्ज हैं 22 केस :

डीएसपी श्री रंजन ने बताया कि भेज गये एक पक्ष के आरोपी शहनवाज की छवि आपराधिक है. उस पर 22 केस दर्ज हैं. साथ ही सीसीए भी लगा हुआ है. यह जानकारी बीएस सिटी थाना में रविवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने दी. घटनाक्रम का जिक्र करते हुए श्री रंजन ने बताया कि 27 दिसंबर की रात को एक निजी स्कूल के विद्यार्थी नयामोड़ के होटल वेस्ट इन में फेयरवेल पार्टी कर रहे थे. पार्टी का संयोजन विनायका इवेंट के आलोक वर्मा द्वारा किया गया था. पार्टी के दौरान कुछ बाहरी लड़के आयोजन स्थल में प्रवेश कर गये. इससे परेशान विद्यार्थियों में से किसी ने पूर्व परिचित शहनवाज को फोन कर परेशानी बतायी.

बाउंसर से शहनवाज की पूर्व से चल रही थी अनबन :

डीएसपी श्री रंजन ने बताया कि शहनवाज घटनाक्रम की जानकारी लेने गया. गेट पर मौजूद बाउंसर अमन खान से बहस हो गयी. चूंकि शहनवाज व अमन खान की पूर्व से जमीन विवाद को लेकर अनबन चल रही थी. ऐसे में दोनों आमने-सामने होने पर दुर्व्यवहार की घटना होने पर मामला मारपीट तक आ पहुंचा. शहनवाज के साथ मारपीट होने की जानकारी उसके दोस्तों को मिली. इसके बाद 20-25 की संख्या में युवक होटल वेस्ट इन पहुंच गये. शहनवाज के रोकने के बाद भी पहुंचे युवकों ने जो मिला, उसके साथ मारपीट की. होटल में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया. जब तक पुलिस पहुंची, सभी फरार हो गये थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की. अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मौके पर चास एसडीओ प्रांजलि ढाडा, सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी थाना सब-इंस्पेक्टर शैलेंद्र पासवान आदि मौजूद थे. आयोजन स्थल में लगाना होगा सीसीटीवी कैमरा : एसडीओ

एसडीओ चास प्रांजलि ढाडा ने कहा :

होटल या रेस्टोरेंट में जहां भी किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन किया जायेगा. उसकी सूचना नजदीकी थाना को देनी होगी. बताना होगा कि कितने बाउंसर की व्यवस्था रखी गयी है. बाउंसर का नाम के साथ वेरीफिकेशन सूची व सभी बाउंसर का आधार कार्ड उपलब्ध कराना होगा. आयोजन स्थल की निगरानी सीसीटीवी से पूरी तरह की जायेगी. पार्टी में किसी तरह की संदेहास्पद लगने वाले लोग प्रवेश करें, तो तत्काल आयोजक को नजदीकी थाना को जानकारी देनी होगी. यह सभी शर्त होटल संचालक व आयोजक को हर हाल में पूरी करनी होगी. मामले में कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

सभी बाउंसरों की भूमिका की होगी पूरी जांच :

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा : दूसरे पक्ष के आलोक वर्मा के स्वस्थ होते ही गिरफ्तार किया जायेगा. शहर को अशांत करने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है. बोकारो बुद्धिजीवियों का शहर है. मारपीट व गुंडागर्दी किसी भी हाल में सहन नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version