नावाडीह में जर्जर पुल बारिश में बहा, बोकारो-गिरिडीह के बीच टूटा संपर्क

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह स्थित गुरुटांड के पास जर्जर पुल बारिश की भेंट चढ़ गयी है. पुल के बह जाने से बोकारो और गिरिडीह के बीच संपर्क टूट गया है. यह पुल गुरुटांड के पास PWD सड़क पर बनाया गया था. फिलहाल विभाग ने पुल के दोनों किनारे मिट्टी डाल कर अगले आदेश तक मार्ग को बंद कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2020 6:51 PM

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह स्थित गुरुटांड के पास जर्जर पुल बारिश की भेंट चढ़ गयी है. पुल के बह जाने से बोकारो और गिरिडीह के बीच संपर्क टूट गया है. यह पुल गुरुटांड के पास PWD सड़क पर बनाया गया था. फिलहाल विभाग ने पुल के दोनों किनारे मिट्टी डाल कर अगले आदेश तक मार्ग को बंद कर दिया है. पुल के बह जाने अब लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

नावाडीह के गुरुटांड़ स्थित भूतनाथ मंदिर के पास वर्षों पुराना जर्जर पुल हल्की बारिश में धंस गया. इससे बोकारो और गिरिडीह का संपर्क टूट गया है. इस सड़क के रास्ते आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर उपायुक्त (DC) मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल डायवर्सन बनाकर आवागमन को सुचारू करने का निर्देश संबधित विभाग को दिया गया है. इस पुल निर्माण में लगने वाली राशि का भी आकलन किया जा रहा है. पुल धंसने की जानकारी के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुल के दोनों किनारे मिट्टी डलवा कर अगले आदेश तक मार्ग को बंद कर दिया है.

Also Read: Jharkhand : गढ़वा में सोन नदी उफान पर, गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, वज्रपात से 2 की मौत, विधवा हुई बेघर

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह- सुबह हल्की बारिश से पुल का एक किनारा 10 फीट तक जर्जर होकर धंस गया. उन्होंने बताया कि उक्त पुल का निर्माण आजादी से पूर्व 1910-12 में हुआ था. यह पुल बोकारो को गिरिडीह जिला से जोड़ता है.

जैना मोड- डुमरी भाया बेरमो होकर इस मार्ग से बोकारो से गिरिडीह तक रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है. बोकारो स्टील सिटी प्लांट का लोहा, गोमिया बारूद कारखाना सहित सीसीएल की कोलियरी से हजारों कोयला ट्रक और मालवाहकों का आवागमन होता है. बोकारो से वाहन इस रास्ते होकर गिरिडीह के जीटी रोड तक आते-जाते हैं.

पुल धंसने से नावाडीह के ग्रामीणों का डुमरी से संपर्क टूट गया है. जल्द अगर पुल का निर्माण नहीं हो पाता है, तो इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और सड़क में जाम की स्थिति हमेशा बनी रहेगी.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version