17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो के दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

BOKARO NEWS : गुरुवार को बेरमो कोयलांचल के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी.

BOKARO NEWS : गुरुवार को बेरमो कोयलांचल के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्रीआराधना की गयी. संध्या आरती में पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. फुसरो शहर के विभिन्न पंडालों और मंदिरों में कलश स्थापित किया गया और मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. कई लोगों ने घर में कलश स्थापित कर नवरात्र की पूजा शुरू की. नवरात्र शुरू होने से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. फुसरो शहर के करगली गेट दुर्गा मंदिर, ढोरी स्टाफ क्वार्टर दुर्गा मंदिर, बैंक मोड़ फुसरो दुर्गा मंदिर, सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा मंदिर, जवाहर नगर दुर्गा मंदिर, शारदा कॉलोनी दुर्गा मंदिर, नावाखाली पाड़ा दुर्गा मंदिर, सुभाषनगर दुर्गा मंदिर, जवाहर नगर दुर्गा मंदिर, फुसरो स्टेशन दुर्गा मंदिर, रामनगर दुर्गा मंदिर, बेरमो सीम दुर्गा मंदिर आदि पंडालों में कलश स्थापना की गयी. जिसमें पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुगण भाग ले रहे हैं. वहीं फुसरो नप क्षेत्र के नावाखाली पाड़ा करगली बाजार में बंगाली रीति-रिवाज के साथ पूजा हो रही है. यहां मां दुर्गा की एक अलग प्रतिमा कमरे में स्थापित कर पूजा हो रही है.

विधायक ने मां के समक्ष मत्था टेका :

ढोरी स्टाफ क्वार्टर में काली दुर्गा के नवनिर्मित मंदिर में कुछ माह पूर्व प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. यहां स्थापित मां दुर्गा, काली व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. इस मंदिर में गुरुवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने मां दुर्गा के स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना में भाग लिया. साथ ही स्थापित प्रतिमाओं के समक्ष मत्था टेककर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें