SHARDA SINHA : शारदा सिन्हा को भूल नहीं पायेंगे बेरमो के लोग
BOKARO NEWS : वर्ष 1986 में शारदा सिन्हा बेरमो के कुरपनिया स्थित नागेश्वर धाम शिव मंदिर के उद्घाटन समारोह में आयी थीं.
बेरमो. पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से बेरमो के लोग भी गमगीन हैं. वर्ष 1986 में शारदा सिन्हा बेरमो के कुरपनिया स्थित नागेश्वर धाम शिव मंदिर के उद्घाटन समारोह में आयी थीं और कार्यक्रम प्रस्तुत किया था. उन्होंने शिव विवाह गीत, लोक गीत और छठ के एक से बढ़ कर गीत प्रस्तुत किया था. शारदा सिन्हा को देखने और सुनने के लिए पूरा शिव मंदिर खचाखच भरा हुआ था. बेरमो के मजदूर नेता रामाधार सिंह सहित स्थानीय कई गणमान्य लोगों ने शारदा सिन्हा को मंदिर प्रांगण में सम्मानित किया था. एक बार ट्रेन से शारदा सिन्हा बोकारो से पटना जाने के क्रम में बरकाकाना कोच में थी. जब यात्रियों को इसका पता चला तो उन्हें देखने के लिए रात 12 बजे भीड़ लग गयी थी. शारदा सिन्हा के निधन पर बेरमो के कई लोगों ने शोक जताया और कहा कि उनके द्वारा गाये छठ गीत आज भी सुने जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है