शशि शेखर मोहंती को मिला नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

अगस्त 2010 में बीएसएल के प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला था, इस्पात क्षेत्र के विकास में अतुलनीय योगदान के लिए मिला अवार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:21 PM

बोकारो. भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए एस्सार मिनमेट लिमिटेड के सीइओ और एमडी शशि शेखर मोहंती को इस्पात क्षेत्र के विकास में उनके अतुलनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने की घोषणा की गयी है. इस खबर से बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) सहित देश के इस्पात बिरादरी में हर्ष का माहौल है.

2010 में कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) के रूप में श्री मोहंती ने कार्यभार संभाला. अगस्त 2010 में श्री मोहंती ने सेल बोर्ड के सदस्य बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला. मार्च 2012 में उन्हें सेल के निदेशक (तकनीकी) के रूप में नियुक्त किया गया था. निदेशक (तकनीकी) के रूप में वे सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट, विकास प्रभाग, सेलम, विश्वेसरैया का संचालन बखूबी किया.

इस्पात उद्योग में एक बिलियन डॉलर से अधिक की लागत बचत

श्री मोहंती ने बीएसएल सहित सेल में परिचालन में उल्लेखनीय सुधार, कार्यकुशलता में वृद्धि, तकनीकी उन्नयन और प्रक्रिया में सुधार किये हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस्पात उद्योग में एक बिलियन डॉलर से अधिक की लागत बचत हुई है. अनुसंधान और विकास में मोहंती का योगदान समान रूप से उल्लेखनीय है, उनके नाम पर दो पेटेंट और 50 तकनीकी पेपर अंकित हैं.

अगस्त 1978 में राउरकेला में सेल के साथ करियर शुरू किया

औद्योगिक इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट श्री मोहंती ने अगस्त 1978 में राउरकेला में सेल के साथ करियर शुरू किया. आरएसपी के इडी (वर्क्स) के डीजीएम (तकनीकी) के रूप में कार्यकाल के बाद उन्हें डीजीएम आइ/सी के रूप में प्लेट मिल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी मिली. उसके बाद कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) के रूप में पदोन्नत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version