बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए शिबू सोरेन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में होगा इलाज

Jharkhand news, Bokaro news : मंगलवार की शाम 7.45 बजे झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरुजी) बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. बुधवार को उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. झामुमो सुप्रीमो को दिल्ली रवाना करने के लिए उनके दोनों पुत्र सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन बोकारो स्टेशन पहुंचे थे. उनके अलावा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ स्टेशन के बाहर जमा थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 9:36 PM

Jharkhand news, Bokaro news : बोकारो : मंगलवार की शाम 7.45 बजे झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (गुरुजी) बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन से भुवनेश्वर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. बुधवार को उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. झामुमो सुप्रीमो को दिल्ली रवाना करने के लिए उनके दोनों पुत्र सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन बोकारो स्टेशन पहुंचे थे. उनके अलावा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की भीड़ स्टेशन के बाहर जमा थे.

बता दें कि पिछले दिनों झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुजी और उनकी रूपी सोरेन होम आइसोलेशन में थे. इसी बीच सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार की शाम में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए पैतृक गांव नेमरा में हो रहा है पूजा- पाठ

इस दौरान बेहतर इलाज के लिए गुरुजी को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाने की योजना बनी. लेकिन, सांस लेने की तकलीफ पर डाॅक्टरों की सलाह के कारण उन्हें हवाई मार्ग से दिल्ली नहीं ले जाया गया. शाम 6.00 बजे रांची से सड़क मार्ग से उन्हें एंबुलेंस से बोकारो रेलवे स्टेशन लाया गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी साथ में थे. स्टेशन पर डीसी राजेश सिंह, एसपी चंदन झा, डीडीसी जय किशोर प्रसाद, एसी विजय कुमार गुप्ता, एसडीओ शशि रंजन सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश झा, रेलवे के एआरएम प्रभात कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

प्लेटफार्म पर लगी थी एंबुलेंस

रांची से आयी एंबुलेंस को सीधे प्लेटफार्म पर ले जाया गया. एंबुलेंस का गेट खोल दिया गया. शिबू सोरेन ने वेजिटेबल सूप पिया. पार्टी के नेता एवं अन्य लोग सोशल डिस्टैंसिंग के साथ गुरुजी को देख रहे थे. गुरुजी लगभग एक घंटे तक एंबुलेंस में रहे. इसी बीच अपने निर्धारित समय से पूर्व लगभग 45 मिनट पहले भुवनेश्वर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के आखिरी बोगी एचई 1 लगा था. ट्रेन आने के बाद उन्हें उसी बोगी में शिफ्ट किया गया.

15 लोगों के साथ हुए रवाना

शिबू सोरेन के साथ एक डॉक्टर, 2 मेडिकल स्टाफ, 9 सुरक्षाकर्मी, अनुसेवक बगान के अलावे 2 अन्य एवं पीए ट्रेन में साथ गये. जिला प्रशासन के द्वारा सभी के लिए रात्रि का भोजन एवं सुबह का नास्ता, पानी, फल, जूस, गलब्स, मास्क, सैनिटाइजर, तकिया, कंबल आदि की व्यवस्था की गयी थी. सीएम ने स्वयं सामान एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी बोगी में चढ़ कर गुरुजी के साथ जाने वाले लोगों से बात की.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version