BOKARO NEWS : शिरोमणि राम महतो को मिलेगा स्पेनिन साहित्य गौरव सम्मान
नावाडीह के चर्चित साहित्यकार शिरोमणि राम महतो को रांची की स्पेनिन संस्था द्वारा "स्पेनिन साहित्य गौरव सम्मान " दिया जायेगा.
बेरमो. नावाडीह के चर्चित साहित्यकार शिरोमणि राम महतो को रांची की स्पेनिन संस्था द्वारा “स्पेनिन साहित्य गौरव सम्मान ” दिया जायेगा. संस्था के निदेशक कुमार संजय ने उक्त सूचना दी और बताया की सम्मान समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर को रांची के पुरुलिया रोड स्थित उर्सलाइन इंटर काॅलेज के सभागार में होगा. मालूम हो कि शिरोमणि राम महतो की नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और कई सम्मान भी मिल चुका हैं. कथादेश, हंस, कादम्बिनी, पाखी, नया ज्ञानोदय वागर्थ, आजकल, परिकथा, तहलका, समकालीन भारतीय साहित्य और अन्य महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में भी इनकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं. इनके द्वारा प्रकाशित पुस्तकों में उपेक्षिता (उपन्यास), कभी अकेले नहीं (कविता संग्रह), संकेत-3 (कविताओं पर केंद्रित पत्रिका), भात का भूगोल (कविता संग्रह), रमजला (उपन्यास), चांद से पानी (कविता संग्रह), झारखंड की समकालीन कविता (संपादन), समकाल की आवाज (चयनित कविताएं ), सभ्यता के गुणसूत्र (कविता-संग्रह) शामिल हैं. इन्हें नागार्जुन स्मृति राष्ट्रीय सम्मान, बिहार, सव्यसाची सम्मान, परिवर्तन लिटरेचर अचीवर्स आवार्ड, जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान आदि मिल चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है