तलगड़िया. सियालजोरी पंचायत के तेतुलिया गांव में चार दिवसीय चड़क पूजा व मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. शिवभक्तों ने कठोर साधना करते हुए 40 फीट ऊंचे लकड़ी के खूंटे पर झुलकर परंपरा निभाई. शिवभक्तों की कठोर साधना देखने के लिए देवग्राम, योगीडीह, उपरबांधा,आसनसोल, पर्वतपुर, सियालजोरी, चंदाहा, बुढ़िबिनोर नैपुरचौक व आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोग पहुंचे. छऊ नृत्य दल पुरुलिया पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने प्रस्तुति देकर संमा बांध दिया. चंदनकियारी के स्थानीय कलाकारों ने आलकाप की प्रस्तुति कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. मंदिर पुजारी, अध्यक्ष अशोक सिंह, सचिव बलराम चटर्जी, कोषाध्यक्ष विदेशी कुम्भकार, संजीव सिंह, मिहिर सिंह, इंद्रजीत सिंह, संतोष रवानी, जादू रवानी, सिमंत कुम्भकार, राजन रवानी, मधुसूदन रवानी, सुफल बाउरी, सेन बाउरी, सेंट बाउरी, परेश गोराई, गंभीर गोराई व ग्रामीण उपस्थित थे.
चास में समाजसेवी राजनारायण सिंह की पुण्यतिथि मनी
चास. चास फोरलेन के बांधगोड़ा साइड के समीप शुक्रवार को समाजसेवी राज नारायण सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित सभी लोगों ने स्व सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. मौके पर पुत्र विक्रम सिंह, धर्मवीर कुमार, अमित कुमार सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है