21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवम बने स्कूल हेड ब्वॉय, तो परी भारद्वाज बनी हेड गर्ल

श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर 05 में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह, स्कूल वाइस कैप्टन लड़कों में राहुल कुमार व स्कूल वाइस कैप्टन लड़कियों में अंशिका यादव

बोकारो. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर 05 में शुक्रवार को छात्र परिषद का अलंकरण समारोह हुआ. छात्र परिषद 2024-25 में स्कूल हेड ब्वॉय के रूप में शिवम कक्षा 12/जी व स्कूल हेड गर्ल के रूप में परी भारद्वाज कक्षा 12/के का चयन किया गया. स्कूल वाइस कैप्टन लड़कों में राहुल कुमार मंडल कक्षा 11/ए, स्कूल वाइस कैप्टन लड़कियों में अंशिका यादव कक्षा 11/जे, लिटरेरी सेक्रेटरी के रूप में अभिषेक नाग कक्षा 12/जे, जूनियर लिटरेरी सेक्रेटरी में इशांत शर्मा कक्षा 12/एल व अनुष्का साहनी कक्षा 11/जे, काउंसिल सेक्रेटरी के रूप में अदीति नारायण कक्षा 12/एफ, जूनियर काउंसिल सेक्रेटरी के रूप में कृतिका शाह कक्षा 12/के और सिद्धि बरनवाल कक्षा 11/ए, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के रूप में शौर्य भारद्वाज कक्षा 12/डी, जूनियर स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के रूप में विवेक गौतम कक्षा 12/जी और कुमारी संस्कृति कक्षा 11/डी का चयन किया गया.

रास्ते में आये मौकों की अहमियत समझें : पी शैलजा

विद्यालय की प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार व उप प्राचार्य सुरेश कुमार ने पद के बैज व शैश प्रदान किये. छात्र परिषद समूह को कर्तव्य निष्ठा, दृढ़ता, अनुशासन व सहयोग के लिए शपथ दिलवाया गया. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा : यदि आपके कार्य ऐसी विरासत बनाते हैं, जो दूसरों को अधिक सपने देखने, अधिक सीखने और लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करता है, तो आप एक उत्कृष्ट नेता हैं. कहा : रास्ते में आने वाले मौकों के महत्व को समझें और योग्य नागरिक बनानेवाले कौशल हासिल करें.

विभिन्न हाउस कैप्टन व विद्यालय प्रीफेक्ट की भी दिलायी शपथ

विभिन्न हाउस कैप्टन में गंगा हाउस से आदित्य कुमार कक्षा 11/डी, वाइस कैप्टन वर्तिका सिंह कक्षा 11/सी, यमुना हाउस से कप्तान श्री हरि कुमार कक्षा 11/सी, वाइस कैप्टन समृद्धि श्री कक्षा 11/बी, सरस्वती हाउस से कैप्टन शंकर कुमार साहू कक्षा 11/ई, वाइस कैप्टन कुमारी मेघा कक्षा 11/एच, पंपा हाउस से कैप्टन चंदन सिंह कक्षा 11/एफ, वाइस कैप्टन अदिति सिंह कक्षा 11/एफ, पेरियार हाउस से कैप्टन सैकत चटर्जी कक्षा 11/डी, वाइस कैप्टन काकून परेरा कक्षा 11/सी, कावेरी हाउस से कैप्टन उज्ज्वल कुमार पोद्दार कक्षा 11/ए, वाइस कैप्टन निधि शर्मा कक्षा 11/जे का चयन किया गया. विद्यालय प्रीफेक्ट के रूप में गंगा हाउस से निर्वाण कक्षा 10/सी, श्रेया कक्षा 10/ए ,यमुना हाउस से ऋतुराज कक्षा 8/सी, अनुष्का शर्मा कक्षा 8/ए, सरस्वती हाउस से विनीत विनायक सिंह कक्षा 9/जी और काजल कुमारी कक्षा 8/एफ, पंपा हाउस से वेदांश कुमार ओझा कक्षा 10/ई और श्रीनिका नायर कक्षा 10/बी एवं कोपाल कक्षा 10/सी, पेरियार हाउस से प्रांशु पांडे कक्षा 8/एच, आलिया सिंह कक्षा 9/एफ, कावेरी हाउस से विवेक कुमार कक्षा 8/सी, आसना सिंह कक्षा 10/बी का चयन सर्वसम्मति से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें