हत्या के 10 दिन बाद भी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
शंकर रवानी हत्याकांड
रंजीत कुमार, बोकारो.
शंकर रवानी हत्याकांड के 10 दिन (18 जुलाई 2024) गुजर गये. आज भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अभी तक मुख्य साजिशकर्ता, साजिशकर्ता व शूटर के बीच की कड़ी व शंकर की रैकी करनेवाले व्यक्तियों (पांच लोग) को ही गिरफ्तार कर पायी है. कांट्रेक्ट किलर की पहचान बोकारो पुलिस ने कर ली है. सभी शूटर बिहार के मोकामा (विकास, बिट्टू व निशू) के रहनेवाले हैं. इसके बाद भी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर हैं. पिछले दस दिन में एसपी की एसआइटी टीम कई बार बिहार के मोकामा का चक्कर लगा चुकी है, लेकिन बोकारो पुलिस को शूटर हाथ नहीं लगे हैं. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश की एसआइटी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी फिर से एक बार शूटर को दबोचने की तैयारी में जुटे हैं. एसआइटी की चार टीम में शामिल सिटी डीएसपी आलोक रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी अमरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सिंह एक बार फिर बिहार के मोकामा की ओर रूख कर रहे हैं..ऐश पौंड पर होगी पुलिस की कड़ी नजर :
ऐश पौंड से छाई उठाव को लेकर अक्सर गैंगवार की स्थिति बनी रहती है. कई बार गोली चली है. छिटपुट घटना लगातार होती रहती है. शंकर रवानी की हत्या ने एक बार फिर से ऐश पौंड के छाई उठाव करनेवाले मामले को चर्चा में ला दिया है. पुलिस के लिए ऐश पौंड किसी चुनौती से कम नहीं है. शंकर रवानी के हत्या के बाद राजू दूबे ने जिस तरह से ऐश पौंड पर कार्य करने के दौरान हर माह अमित मुखिया को पांच लाख हर माह देने की बात कही थी. इससे मामले की गंभीरता का पता चल रहा है. साथ ही साथ 20 गाड़ी को भी धंधे में जगह देने की बात कही जा रही है. पुलिस के लिए इन सभी मामलों पर लगाम लगाना चुनौती से कम नहीं होगा.
हर हाल में होगी शूटरों की गिरफ्तारी :
मामले में बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि शूटरों की गिरफ्तारी हर हाल में की जायेगी. टीम लगातार काम कर रही है. सभी तेज तर्रार व अनुभवी पुलिस अधिकारी है. तकनीकी टीम को भी लगाया गया है. साथ ही साथ ऐश पौंड पर पुलिस की कड़ी नजर है. किसी को कानून हाथ लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है