महतो मार्केट में चार साल पहले हुआ था गोली कांड
महतो मार्केट में चार साल पहले हुआ था गोली कांड
फुसरो. फुसरो बाजार के महतो मार्केट में चार साल पहले एक स्वर्ण व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था. इस घटना का उद्भेदन अभी तक नहीं हो सका है. पांच अगस्त 2020 को हुई इस घटना में गायत्री ज्वेलर्स के मालिक शर्मा कॉलोनी निवासी बैकुंठ साव के पुत्र 22 वर्षीय राहुल कुमार सोनी के पैर में एक गोली लगी थी. महतो मार्केट स्थित जीओ कंपनी के सीम डिस्टीब्यूटर मकोली निवासी सनी कुमार सिंह की दुकान में शाम लगभग पौने सात बजे दो अपराधी आये थे. आधार कार्ड के माध्यम से पैसे की मांग करने लगे. पैसा नहीं होने की बात कही तो अपराधियों ने पिस्तौल तान दी, लेकिन मैगजीन गिर गया. एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से सनी के सिर पर वार कर दिया. बगल के गायत्री ज्वेलर्स से राहुल कुमार सोनी और अन्य दुकानदार दौड़ कर आये. तभी अपराधियों ने एक गोली चला दी थी, जो राहुल के पैर में लगी थी. इसके बाद दोनों अपराधी भागने लगे. अपराधियों का एक साथी बाइक लेकर बाहर उनका इंतजार कर रहा था. तीनों उसी बाइक से भाग गये थे.
चंद्रपुरा में पिछले साल हुई थी फायरिंग
चंद्रपुरा. पिछले साल 27 अप्रैल की शाम को चंद्रपुरा की ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित डी टाइप क्वार्टर नंबर डी-39 में तीन अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. उक्त क्वार्टर मेसर्स चिनार स्टील कंपनी के नाम आवंटित था, जिसे चंद्रपुरा थर्मल में प्लांट कटिंग का काम मिला हुआ था. इस काम की देखरेख प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन के पति मो सनाउल्लाह करते थे और इसी क्वार्टर में रहते थे. फायरिंग के बाद एक पत्र भी पुलिस ने वहां से बरामद किया था. सनाउल्लाह को पूर्व में भी अमन सिंह के गुर्गों द्वारा रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है