शॉर्ट सर्किट से सात दुकानों में लगी, लाखाें का नुकसान

जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:16 PM

जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से सात दुकानों में आग लग गयी. इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. मौके पर पहुंची जरीडीह पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर के सड़क किनारे स्थित महादेव कुमार की मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक, शिवकुमार महतो की होटल गुमटी, लखन हजाम की सैलून दुकान, लक्ष्मी नारायण ठाकुर की सैलून दुकान, लखन सिंह की होटल गुमटी, रामू मांझी की मुर्गा दुकान व बैगन महतो की गुमटी जलकर खाक हो गयी. लोगों ने बताया कि किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. इसके बाद बारी- बारी से सबको अपनी चपेट में ले लिया. इधर, जरीडीह पुलिस आग कैसे लगी इस मामलों को लेकर जांच में जुट गयी है.

घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति नष्ट

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी गुलाब अंसारी के घर में आग लग जाने से लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घटना रविवार की रात करीब तीन बजे की है. पीड़ित ने सोमवार को इस बाबत कसमार सीओ को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है. उन्होंने बताया की सुबह तीन बजे जब वह शौच के लिए उठे तो देखा कि घर के दूसरे कमरे के वेंटिलेटर से काला धुआं निकल रहा है. दरवाजा खोला, तो देखा कि अंदर आग धधक रही है. आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब तक कमरे में रखा फ्रिज, स्टेबलाइजर, कूलर, बर्तन, खाने की सामग्री, मिक्सर समेत अन्य सभी सामान जलकर नष्ट हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version