Bokaro News : विलंब से पहुंचीं शिक्षिका व अन्य को किया शो-कोज, वेतन भी रोका

Bokaro News : डीइओ ने किया पीएम श्री पंचनानंद राजबाला प्लस टू उच्च विद्यालय सतनपुर का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:40 AM
an image

Bokaro News : डीइओ जगरनाथ लोहरा ने शुक्रवार को पीएम श्री पंचनानंद राजबाला प्लस टू उच्च विद्यालय सतनपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई गड़बड़ी और खामियां पायी गयी. डीइओ ने विलंब से स्कूल पहुंची एक शिक्षिका समेत कई शिक्षकों को शो-काज किया है. साथ ही वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. डीइओ ने विद्यालय परिसर में सुबह 09:25 में प्रवेश करते के साथ ही देखा की विद्यालय परिसर में बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे तथा शिक्षक विद्यालय परिसर में एक स्थान पर एकत्रित पाये गये. डीइओ ने शिक्षकों से मुलाकात की और बच्चों की पढ़ाई को लेकर चर्चा की. उन्होंने शिक्षकों को कहा कि बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा फोकस करें. सभी विषयों को गंभीरता से पढ़ाएं और जब तक बच्चे प्रश्न के उत्तर ठीक से समझते तक सरल तरीके से समझाने का प्रयास करें. इस दौरान डीइओ ने बच्चों को भी मेहनत करने के लिए कहा. इसके बाद प्रयोगशाला के भंडार पंजी, अग्निशामक यंत्र, वाटर प्यूरिफाई, ई-विद्यावाहीनि उपस्थिति विवरणी सहित अन्य वर्ग कक्षों व स्कूल में उपलब्ध अन्य विभिन्न संसाधनों का जायजा लेकर संबंधित सुविधाओं की जानकारी भी ली. डीइओ ने निर्देश दिया कि विद्यालय प्रधान, शारीरिक शिक्षक, उपस्थित वर्ग शिक्षक स्पष्ट करेंगे कि प्रार्थनाकाल में सभी उपस्थित शिक्षक एकत्रित होकर समय व्यतीत क्यों कर रहे थे तथा विलंब से प्रार्थना कराने का कारण स्पष्ट करेंगे ? वहीं, उपरोक्त संबंधित सभी शिक्षक / विद्यालय प्रधान अपना स्पष्टीकरण 13 जनवरी तक अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने की स्थिति तक आपका वेतन स्थगित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version