BOKARO NEWS : अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज

BOKARO NEWS : प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कई मतदान पदाधिकारियों को बोकारो डीसी ने शोकॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 12:38 AM

बोकारो. विधानसभा आम चुनाव 2024 के निष्पादन को लेकर मतदान पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर कई चरणों में दिया जा रहा है. तृतीय चरण के प्रशिक्षण में नौ व दस दिसंबर को अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों को डीइओ सह डीसी द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सुसंगत धाराओ के तहत अनुपस्थित पदाधिकारियों को कारण पृच्छा की गयी है. अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों में प्रशांत कुमार ओझा, श्यामानंद चौधरी, संतोष सिंह, रोहित, सहदेव मांझी, सचिन महली, उज्जवल सेन, अमेरिका धोबी, निरंजन महतो व अमृत है. यह जानकारी प्रशिक्षण कोषांग बोकारो के नोडल पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने सोमवार को जारी प्रेस बयान में दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version