गोमिया सीएचसी के पांच कर्मियों को शो कॉज
गोमिया सीएचसी के पांच कर्मियों को शो कॉज
गोमिया. सर्पदंश से एक बच्ची की मौत मामले में गोमिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी ने संबंधित चिकित्सक सहित पांच कर्मियों को शोकॉज किया गया है. अस्पताल कक्ष में शुक्रवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता कर यह बात कही. मालूम हो कि बड़कीपुनू निवासी जितन साव की पुत्री प्रिया कुमारी को एक सांप के डंस लिया था. परिजनों का कहना है कि बच्ची को गोमिया सीएचसी ले गये थे, लेकिन एक भी चिकित्सक नहीं था. मामले पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंचला ने बताया कि मंगलवार की रात में ड्यूटी पर थी. बुधवार की सुबह अस्पताल के ऊपरी तल्ले के ड्यूटी रूम के बाथरूम में थी. नर्स ने फोन, लेकिन फोन नहीं उठा पायी. नीचे आयी, तब तक मरीज को परिजन ले गये थे. मरीज का इलाज नहीं कर पायी, इसका मुझे दुख है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है