22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो के 32 सरकारी स्कूलों के एचएम को -कॉज

Bokaro News : प्री बोर्ड टेस्ट सीरीज में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर हुई कार्रवाई

Bokaro News : जिला स्तरीय प्री बोर्ड टेस्ट सीरीज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रहने पर डीइओ बोकारो जगरनाथ लोहरा ने 32 माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक- प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर शो-कॉज किया है. पत्र में डीइओ ने बताया है कि छात्र-छात्राओं के कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के पूर्व प्री बोर्ड टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इसके बावजूद बीते सोमवार को हुए चौथे टेस्ट सीरीज में विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम पायी गयी. जबकि सप्ताह में तीन दिन सिर्फ दो पाठ से टेस्ट लिये जाते हैं और एक-एक दिन का समय तैयारी के लिए दिया जाता है. इसके पूर्व तीन टेस्ट लिये जा चुके हैं, परंतु अब भी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अच्छी नहीं हो पायी है.

स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश :

डीइओ ने कहा कि जिला प्रशासन टेस्ट सीरीज व मूल्यांकन के प्रति गंभीर है, परंतु बच्चों को टेस्ट सीरीज में भागीदारी कराते हुए लाभान्वित कराने में अब तक विफल रहे हैं. कहा कि पत्र प्राप्ति के साथ अपना स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कि आपके स्तर से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए क्या प्रयास किये गये हैं.

बच्चों की उपस्थिति में 80-90 प्रतिशत से कम हुई तो होगी कार्रवाई :

डीइओ ने कहा कि 16 जनवरी को पांचवा टेस्ट सीरीज होना है. पांचवें टेस्ट सीरीज में बच्चों की उपस्थिति में 80-90 प्रतिशत कम पायी गयी तो प्रधानाध्यापकों विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि डीइओ बीते कुछ दिन पहले भी 28 स्कूलों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम होने पर शो-कॉज किया था.

इन विद्यालयों को हुआ शो-कॉज :

चास प्रखंड के जनता प्लस टू हाई पुंडरु, प्रोजेक्ट हाई स्कूल चास, हाई स्कूल झोपरो, हाई स्कूल बधाडीह, सर्वोदया प्लस टू हाई स्कूल पिंड्राजोरा, यूपीजी कार्तिक चंद्र शर्मा प्लस टू हाई स्कूल चिकसिया, बेरमो के रामरतन हाई स्कूल ढोरी, हाई स्कूल आर्मो, राजेंद्र हाई स्कूल जारंगडीह, रामविलास प्लस टू हाई स्कूल बेरमो, कसमार के यूपीजी राजकीयकृत हाई स्कूल बगदा, प्लस टू हाई स्कूल दांतू, केएन प्लस टू हाई स्कूल हरनाद, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कसमार, हाई स्कूल मंजूरा, चंद्रपुरा के प्लस टू हाई स्कूल घटियारी, यूपीजी नेहरू प्लस टू हाई स्कूल तेलो, चंदनकियारी के पीएम श्री यूपीजी प्लस टू हाई स्कूल कोरिया, हाई स्कूल मयूरदुबी, प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी, प्लस टू हाई स्कूल बरमसिया, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल भोजूडीह, पेटरवार के प्लस टू हाई स्कूल कटमकुल्ही, प्लस टू हाई स्कूल चांदो, आदिवासी हाई स्कूल छपरगढ़ा, नावाडीह के प्लस टू हाई स्कूल पलामू, हाई स्कूल पोखरिया, भूषण प्लस टू हाई स्कूल नवाडीह, प्लस टू हाई स्कूल पेंक, गोमिया के पीएम श्री हाई स्कूल धवैया, जरीडीह के हाई स्कूल बांधडीह, एसएस हाई स्कूल टांड़बालीडीह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें