Bokaro News : अपार आइडी नहीं बनाये जाने पर 25 निजी विद्यालयों व काॅलेजों के प्राचार्यों को शो-कॉज

Bokaro News : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, छात्र-छात्राओं का आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड नहीं होने पर जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:15 PM

बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने अपार आइडी से संबंधित कार्य नहीं करने पर मंगलवार को 25 निजी विद्यालयों व काॅलेजों के प्राचार्यों को शो-काॅज नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है. जारी पत्र में डीइओ ने कहा है कि 20 जनवरी तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सभी छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर जोड़ते हुए स्टूडेंट मॉड्यूल को पूर्ण कर अपार आइडी क्रियेट करने का निदेश दिया गया था, परंतु अभी तक आपके विद्यालय/कॉलेज द्वारा अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का आंकड़ा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. खेद के साथ अंकित करना है कि संबंधित प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/ प्रभारी के कार्य के प्रति उदासीनता के कारण कार्य को समयावधि तक पूर्ण नहीं किया गया है. फलस्वरूप भारत सरकार को अंतिम रूप से आंकड़ा प्रेषित नहीं जा सका है. जबकि अधोहस्ताक्षरी स्तर से कई बार विभिन्न पत्रों एवं ऑनलाइन वीसी के माध्यम से इस संदर्भ में निर्देश दिया जा चुका है. डीइओ ने कहा कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करें कि अब तक कार्य को पूर्ण क्यों नहीं किया गया? क्यों नहीं आपके विद्यालय / कॉलेज के मान्यता संबद्धता को रद्द करने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी जाए ? ससमय स्पष्टीकरण अप्राप्त/कार्य अपूर्ण रहने की स्थिति यह समझा जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है तदोपरांत विभागीय अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगें. बता दें कि नयी शिक्षा नीति के तहत हर बच्चे की जानकारी अब यू डाइस में पूरी तरह से डिजिटल होगी. छात्र की एक ही आइडी रहेगी. जिसे लेकर छात्र की अपार आइडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट) बनाने का काम किया जा रहा है. यू डाइस पोर्टल से बच्चे के आधार नंबर को लिंक किया जा रहा है. जिसके बाद छात्र की पोर्टल पर एक ही आइडी होगी. हालांकि बोकारो जिला में अपार आइडी बनाने का काम बेहद ही खराब स्थिति में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version