चुनावी बैठक में अनुपस्थित कर्मियों को शोकॉज
चुनावी बैठक में अनुपस्थित कर्मियों को शोकॉज
फुसरो. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की. कहा कि सभी बूथों में बुधवार तक बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, शेड आदि की व्यवस्था करना है. जल्द ही उपायुक्त व ऑब्जर्वर क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान खामियां मिली तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण और मतदान करने की अपील करना है. कई बूथों में पिछले कुछ दिन से शरारती तत्व बिजली बोर्ड की तोड़फोड़ एवं बल्ब की चोरी कर रहे हैं. वैसे लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को सीओ ने फोन से फटकार लगायी. अनुपस्थिति रहने पर अंचल अमीन नुनुलाल मुर्मू व बीटीएम कृष्णमूर्ति जायसवाल को शोकॉज किया गया. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडेय, एजीएम नित्यानंद महतो, अजीत साह, सुनील कुमार, उमेश महतो, सुजीता कुमारी, विनीता कुमारी, सोनूकांत वर्मा, शोएब आलम, नूर आलम, महमुदुल हसन, समीर हांसदा, मिथुन कपद्दार, प्रकाश कुमार, किशन मुंडा, श्रीपति महतो, प्रदीप यादव, नरेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है