30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर दिखायी भक्ति

30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर दिखायी भक्ति

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:55 PM

नावाडीह. नावाडीह पंच मंदिर स्थित शिवालय परिसर में मंगलवार को धूमधाम से भोक्ता पर्व मनाया गया. शिव भक्तों ने कठोर साधना करते हुए 30 फीट ऊंचे खूंटा पर झूल कर परंपरा निभायी. शिव भक्तों की कठोर साधना देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे. पर्व के पहले दिन रविवार को भक्तों ने संयोत किया. सोमवार को उपवास रखा और शाम में लोटन सेवा करते हुए शिव मंदिर पहुंचे व पूजा की. रात में दहकते अंगारों पर नंगे पांव नृत्य किया. सुबह खूंटे में झूल कर शिव भक्ति दिखायी. ढोल की धुन पर जमकर नृत्य किया. इस दौरान महिलाओं ने खूंटे के नीचे सिर पर कलश लेकर मंगल कामना की. नावाडीह में पुजारी उमेश पांडेय, नाया पोखन सिंह, पाठ भगतिया बुटल साव ने शिव उपासक छतर महतो, वासु महतो, जागेश्वर महतो, वासुदेव महतो, कैलाश महतो, जयलाल महतो, मोहन कानू, कोलेश्वर नायक, पवन कुमार, महादेव महतो, सुनील कुमार, फूलचंद महतो, बबलू कुमार, गोपी कुमार, धानेश्वर महतो, मुकेश महतो, गौतम महतो, प्रीतलाल कुमार, भोली कुमार सहित 42 भक्तों को आराधना करायी. इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेला में नावाडीह, गोबरगढ्ढा ,ताराटांड़, बासीबेड़ा ,बोरवाडीह, हुरसोडीह आदि गांवों के ग्रामीणों ने आनंद उठाया. मौके पर पंसस निर्मल महतो, समाजसेवी वासुदेव शर्मा, दिलीप कुमार, सुनील लिंडा, रोहित महतो, बाबू महतो, राजकिशोर कुमार, सत्यनारायण महतो, भोलाराम महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version