पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बोले- घुसपैठ रोकने के लिए झारखंड में BJP की सरकार बनना जरूरी
शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि झारखंड में घुसपैठियों को रोकने के लिए बीजेपी की सरकार बननी जरूरी है. उन्होंने दावा कि यहां बीजेपी के पक्ष में माहौल है.
बोकारो, मुकेश झा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. हर दिन पार्टी के बड़े नेताओं राज्य में आना जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को बोकारो पहुंचे. जहां उनका अमर बाउरी समेत अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत कर दावा किया कि राज्य में भाजपा के पक्ष में माहौल है. घुसपैठ रोकने के लिए झारखंड में बीजेपी को सत्ता में आना जरूरी है.
Also Read: झारखंड गठन के 12 साल बाद सुर्खियों में आया विधानसभा घोटाला, राज्यपाल ने उठाये थे 30 सवाल
शुभेंदु अधिकारी ने बताया किस वजह से चंपाई सोरेन भाजपा में आए
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी धनबाद में होने वाले बीजेपी की परिवर्तन शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे थे. लेकिन धनबाद रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सभा उमड़ी भीड़ इसका बड़ा उदाहरण है. परिवर्तन की लहर की वजह से चंपाई सोरेन आज भाजपा में शामिल हुए.
शुभेंदु का दावा- बंगाल में भी बनेगी बीजेपी की सरकार
बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेशी और रोहिंग्या का घुसपैठ झारखंड में हो रहा है, हम कह सकते हैं कि सनातन धर्म और राष्ट्रवाद खतरे में पड़ जाएगा. असम और बंगाल की तरह अब झारखंड में भी घुसपैठ हो रहा है. जिसे रोकने की जरूरत है. रोकने के लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि झारखंड के बाद बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी.