Bokaro news : अभिभावकों को बताये गये सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव

Bokaro news : बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में अभिभावक उन्मुखीकरण सेमिनार सह शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:40 AM

Bokaro news : बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में अभिभावक उन्मुखीकरण सेमिनार सह शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल उच्च विद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय अभिभावक उन्मुखीकरण सेमिनार सह शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर डोमिनिक, विशिष्ट अतिथि कार्मेल की प्रबंधक सिस्टर एम इनेट, कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर एम मलर एवं उच्च विद्यालय की एचएम सिस्टर प्रेमलता लारेंस ने दीप प्रज्वलित कर किया. एचएम ने मुख्य अतिथि सह वक्ता को भेंट स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए फादर डोमिनिक ने बच्चों के समग्र विकास के बिंदु पर प्रकाश डाला. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के प्रति सचेत एवं सजग रहने की जरूरत है. साथ ही सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और एवं उसके समाधान पर भी चर्चा की. उन्होंने नशे जैसी गंभीर समस्या से बच्चों को निजात दिलाने के उपाय बताये. विद्यालय के शिक्षक-अभिभावक और विद्यार्थी के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित कर जीवन शैली को परिवर्तन करके शिक्षा के साथ सामाजिक विकास करने की प्रेरणा दी. विद्यालय की एचएम ने बच्चों के व्यवहार शैली में परिवर्तन के प्रति सजग रहने और उनके साथ सकारात्मक संबंध स्थापित रखने को कहा. आयोजन में अमित अनुरंजन लकड़ा, विश्वनाथ, सोनाली गुहा, नीलम पांडेय, विजया, दिव्या, श्वेता कुमारी, जी रमा कुमारी, ललिमा खलखो,सुष्मिता, संध्या पूणत, विनोद हांसदा, मोनिका कर्मकार, राखी सिन्हा आदि शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन छात्र प्रियांश राज ने किया. सेमिनार में सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version