दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फुसरो/गोमिया : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो नप के वार्ड संख्या छह के अमलो परियोजना स्थित फरकाल निवासी स्व सरयू तुरी के पुत्र सिकंदर तुरी (22 वर्ष) ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश ठाकुर, जमसं के ढोरी एरिया सचिव विकास कुमार सिंह ने […]
फुसरो/गोमिया : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो नप के वार्ड संख्या छह के अमलो परियोजना स्थित फरकाल निवासी स्व सरयू तुरी के पुत्र सिकंदर तुरी (22 वर्ष) ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश ठाकुर, जमसं के ढोरी एरिया सचिव विकास कुमार सिंह ने पहुंचकर बेरमो थाना व ढोरी महाप्रबंधक प्रशांत बाजपेयी को फोन कर जानकारी दी. जीएम ने एंबुलेस की व्यवस्था कर सिंकदर को अस्पताल भेजवाया. केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ एस मुखर्जी को हर संभव मदद का निर्देश दिया. लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद सिकंदर को मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम सिकंदर अपने कमरे में था. काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर परिजनों ने जाकर देखा तो वह फंदे से झूल रहा था. इसके बाद परिजनों के शोरगुल से आसपास के लोग जमा हो गये. सिकंदर के फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को बेरमो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. सिकंदर ओड़िशा में हाइवा चलाता था. एक माह पूर्व वह ओडिसा से अमलो आया था. वह दो भाइयों में छोटा और अविवाहित था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलूग गांव निवासी राजेश कुमार महतो के इकलौते पुत्र संजय कुमार (17 वर्ष) ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजेश कुमार महतो मलेशिया में काम करते है. सूचना मिलने पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने शव को शुक्रवार की सुबह कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. इकलौते पुत्र की मौत से मां सहित दो छोटी-छोटी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. राजेश अपने पुत्र के निधन की खबर सुनकर काफी मर्माहत है. जानकारी के अनुसार संजय ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दी थी. बताया गया कि रात में खाना खाने के बाद पंखा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच में जुटी है.