बोकारो : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सेक्टर वन आवास व चीरा चास फार्म हाउस में रहा सन्नाटा

प्रभात खबर की टीम दोपहर एक बजे चीरा चास स्थित फार्म हाउस पहुंचा. बाहर रोजाना की तरह इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे. पहले की तरह ही किसी भी अंजान व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2024 6:27 AM

बोकारो : झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व निवृत्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बोकारो के सेक्टर वन में आवास व चीरा चास में फार्म हाउस है. बुधवार को हेमंत सोरेन गिरफ्तार के होते ही बोकारो में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमलोग चिंतित दिखे. इसको लेकर बोकारो को हाई अलर्ट पर रखा गया. गुरुवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्रभात खबर की टीम पहुंची, तो सेक्टर वन स्थित आवास के बाहर सन्नाटा पसरा था. एक भी कार्यकर्ता आवास के समीप नजर नहीं आये. रोजाना की तरह आवास के समीप सुरक्षाकर्मी तैनात थे. सुरक्षाकर्मियों ने पूछने पर बताया कि कोई से बाहर नहीं आया है. कार्यकर्ता भी नहीं हैं. बीएस सिटी इंस्पेक्टर संजय कुमार विधि-व्यवस्था को लेकर कई बार चक्कर लगा चुके हैं.

चीरा चास स्थित फार्म हाउस

प्रभात खबर की टीम दोपहर एक बजे चीरा चास स्थित फार्म हाउस पहुंचा. बाहर रोजाना की तरह इक्का-दुक्का वाहन ही दिखे. पहले की तरह ही किसी भी अंजान व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. आसपास के लोगों ने बताया कि किसी तरह की हलचल नहीं दिख रही है. जब भी शिबू सोरेन या हंमेत सोरेन आते है, तो थोड़ी हलचल होती है. अन्यथा ऐसी ही स्थिति रोजाना बनी रहती है. रांची के घटनाक्रम का असर फार्म हाउस पर नहीं दिखा. एसपी प्रियदर्शी आलोक की निगरानी में पुलिस अधिकारी आवास व फार्म हाउस के पास गश्ती करते रहे.

शहर में खुली रही दुकानें, चले वाहन

आदिवासी-मूलवासी संगठन की ओर से गुरुवार को आहूत झारखंड बंद वापस लेने की वजह से बोकारो व चास के शहरी क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य रहा. दुकानें खुली रही. रोजाना की तरह वाहनों का आवागमन जारी रहा. डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, प्रभारी मुख्यालय व यातायात डीएसपी पूनम मिंज के नेतृत्व में सेक्टर 4 इंस्पेक्टर अमित रोशन कुल्लू, सेक्टर 6 इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर दुल्लड़ चौड़े, हरला इंस्पेक्टर प्रभाकर, चास इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते नजर आये. चौक-चौराहों पर लगातार वाहन जांच अभियान जारी है.

Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर सुनकर झामुमो कार्यकर्ता वीरेंद्र हांसदा की मौत, गांव में शोक की लहर

Next Article

Exit mobile version