नये जीएम के साथ सिस्टा कथारा क्षेत्रीय समिति की बैठक

नये जीएम के साथ सिस्टा कथारा क्षेत्रीय समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:04 PM

कथारा. सीसीएल कथारा एरिया के नये जीएम संजय कुमार के साथ सोमवार की शाम को कोल इंडिया एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोशिएशन ऑफ इंडिया (सिस्टा) क्षेत्रीय समिति की परिचयात्मक बैठक जीएम कार्यालय स्थित सभागार में हुई. पुष्प गुच्छ भेंट कर नये जीएम का स्वागत किया गया. समिति द्वारा जारंगडीह कोलियरी विस्तारीकरण मामले पर डिपार्टमेंटल मशीन मंगवा कर सुचारू रूप से उत्पादन शुरू करने, जीएम कार्यालय स्थित नेहरू पार्क में स्थापित बाबा अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नयी प्रतिमा स्थापित करने और मजदूर समस्याओं पर पहल कराने का आग्रह किया गया. बैठक में एसओपी जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल और सिस्टा के सीसीएल इकाई महासचिव रामनारायण राम, उप महासचिव अशोक रविदास, केंद्रीय संगठन सचिव जैनेंद्र भारती, क्षेत्रीय सचिव रमेश पासवान, छोटन राम, अजय रविदास, शिवकुमार राम, कन्हैया राम, नागेश्वर रविदास, राकेश कुमार राज, वसंत घांसी, बिंदुचन्द हेंब्रम, मुकेश महली आदि उपस्थित थे. बैठक के पश्चात कथारा कोलियरी के कर्मचारी बाबूदास मांझी के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक जताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version