सीतानाला-मोहलबनी बिरसा पुल जीर्णोद्धार कार्य के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद

बंगाल, ओडिशा और झारखंड के दूसरे जिलों में जानेवाले वाहनों को होगी परेशानी, इससे पूर्व 21 मई को मरम्मत कार्य के लिए बड़े वाहनाें के पार करने पर लगी थी रोक

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:29 PM

चंदनकियारी. बोकारो-धनबाद जिले की सीमा पर सीतानाला-मोहलबनी में दामोदर नदी पर स्थित बिरसा पुल को मरम्मत कार्य को लेकर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. जीर्णोद्धार कार्य केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय करा रहा है. बोकारो जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया. प्रशासन ने छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. बताते चलें कि इससे पूर्व 21 मई को पुल की मरम्मत के लिए बड़े वाहनाें के आवागमन पर रोक लगायी गयी थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोपहिया व आवश्यक वाहन, जैसे- एंबुलेंस, स्कूल वाहन आदि के लिए पुल खोला गया था. अब मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. इनमें दोपहिया वाहन भी शामिल हैं. ऐसे में धनबाद-बोकारो प्रतिदिन आना-जाना करनेवाले नौकरीशुदा लोगों व आमजनों की परेशानी बढ़ गयी है. 21 मई को पुल को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने जारी किया था. इधर, पुल की मरम्मत करनेवाले संवेदक ने बोकारो जिला प्रशासन से आवागमन पूर्णत: रोकने का अनुरोध किया था.

कई राज्यों और कई जिलों को जोड़ता है पुल :

बिरसा पुल झारखंड के कई जिलों को जोड़ता है. यही नहीं, इस पुल से बंगाल और ओडिशा के वाहन भी आते-जाते हैं. प्रशासन ने पुल के दोनों छोर पर बैरिकेड लगाकर आवागमन रोक दिया है. इससे साइकिल और बाइक सवार भी नहीं आ-जा रहे हैं. धनबाद-बोकारो आने-जाने वाले राहगीर अपने-अपने क्षेत्र के अंतिम छोर पर उतर कर पैदल ही आ-जा रहे हैं. गौरतलब है कि अमलाबाद, सीतानाला, मानपुर, भोजूडीह, गौरीग्राम समेत दर्जनों गांवों के बच्चे डिगवाडीह स्थित डी-नोबिली स्कूल व डीएवी स्कूल जाते हैं. वैकल्पिक मार्ग के तौर पर लोग सुदामडीह पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. गौरीग्राम गांव के रास्ते सुदामडीह पुल तक जाने वाली सड़क जर्जर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version