‘जिला अधिवक्ता संघ को सीताराम रवानी ने दी थी नयी पहचान’
संघ परिसर में पूर्व अध्यक्ष सीताराम रवानी की तस्वीर का अनावरण
बोकारो. कैंप दो स्थित बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में शनिवार को संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम रवानी की तस्वीर का अनावरण किया गया. संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने कहा कि स्व रवानी ने संघ को एक नयी पहचान दी. वर्ष 1977 से वकालत की शुरुआत की थी. उस वक्त अधिकांश लोग वकालत के पेशे में नहीं थे. स्व रवानी ने 46 वर्षों तक धनबाद से बोकारो तक के न्यायालयों में वकालत की. पांच नवंबर 2023 को दुनियां को अलविदा कह दिया. स्व रवानी की लोकप्रियता का आलम था कि तीन बार (वर्ष 2009 से 2015 तक) लगातार बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे. बाद में संघ के आजीवन सदस्य रहे. आपराधिक व दीवानी मामले में उनकी समान पकड़ थी. मूल रूप से धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड के निवासी थे. पुत्र अधिवक्ता अतुल रवानी व पुत्री अधिवक्ता राजश्री को न्यायालय से जोड़ दिया.
ये थे मौजूद :
मौके पर संघ के अध्यक्ष ठाकुर कालीकानंद सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, प्रभारी महासचिव महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष विकास, संयुक्त सचिव पुस्तकालय प्रेम कुमार, पूर्व महासचिव मृत्युंजय श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संपूर्ण लायक, सृष्टिधर सिंह, संजय कुमार, कामदेव पाठक, मृत्युंजय मल्लिक, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, दिनेश शर्मा, इंडियन एसोसियेशन ऑफ़ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है