Bokaro News : चंद्रपुरा में नये प्लांट के निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण

Bokaro News : चंद्रपुरा में दो नये पावर प्लांट के निर्माण को लेकर कोल इंडिया और डीवीसी के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 10:55 PM

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में 800 मेगावाट के दो नये पावर प्लांट के निर्माण को लेकर मंगलवार को कोल इंडिया और डीवीसी के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही डीवीसी अस्पताल, चंद्रपुरा बाजार क्षेत्र, मध्य व उच्च विद्यालय, पश्चिमपल्ली, आदीपल्ली आदि का भी जायजा लिया. निरीक्षण करने वालों में कोल इंडिया के डायरेक्टर देवाशीष नंदा, जीएम एनएन राव, सागर सेन, मंजीत बकरीवाल सहित उनकी एजेंसी डिलॉयट के प्रतिनिधि व डीवीसी के इंजीनियर व भूसंपदा पदाधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने स्थानीय डीवीसी अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है