जिला टॉप टेन में कसमार प्रखंड के छह बच्चे

मैट्रिक-2024 की परीक्षा का परिणाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:58 PM

कसमार. मैट्रिक-2024 की परीक्षा में कसमार प्रखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है. प्रखंड के छह विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में जगह बनाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इसमें दांतू हाइ स्कूल की छात्रा सोनाली कुमारी ने 96 प्रतिशत के साथ जिला टॉप दो में स्थान बनाया है. सोनाली दांतू निवासी ओंकार नायक एवं कल्याणी देवी की पुत्री है. वहीं, क्षेत्रनाथ हाइ स्कूल हरनाद के छात्र विवेक करमाली 95.80 प्रतिशत एवं हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पिरगुल की छात्रा मनीषा भारती ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप थ्री में स्थान प्राप्त विद्यालय समेत माता पिता व कसमार प्रखंड का नाम रौशन किया है. विवेक करमाली सिंहपुर निवासी खेतु करमाली व मीना देवी का पुत्र है, जबकि मनीषा भारती मुरहुलसूदी पंचायत के विश्वनाथ कर व संगीता देवी की पुत्री है. इसी तरह हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पिरगुल की छात्रा दीपिका जायसवाल ने 95.60 प्रतिशत के साथ जिला टॉप फोर में जगह बनाई है. वह खैराचातर निवासी श्याम नंदन जायसवाल व डोली जायसवाल की पुत्री है. इसी तरह आनंद मार्ग रेसिडेंसीएल हाइ स्कूल खैराचातर के छात्र विश्वजीत कर्मकार ने 95 प्रतिशत के साथ टॉप सेवन एवं कृष्ण मुरारी पांडेय स्मारक हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय मुरहुलसुदी के एक छात्र ने जिले में टॉप 8 रैंक में स्थान प्राप्त कर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रौशन किया है. उनकी इस सफलता पर स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रमुख नियोती कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम के अलावा संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Next Article

Exit mobile version