सोलागीडीह के एक मकान से छह साइबर अपराधी पकड़ाये

चीरा चास पुलिस को मिली सफलता, देवघर के रहनेवाले है सभी अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:45 PM

बोकारो. चीरा चास थाना क्षेत्र लगातार साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है. हर बार दबिश देने के बाद पुलिस के हत्थे आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराधी चढ़ते है. मंगलवार को चीरा चास पुलिस के छापेमारी अभियान में सोलागीडीह के एक मकान से छह साइबर क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ गये. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है.

चास थाना में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी शाखा की टीम को कुछ मोबाइल नंबर संदिग्ध लगा. त्वरित सूचना एसपी पूज्य प्रकाश को दी गयी. एसपी श्री प्रकाश के निर्देश पर एक टीम बनायी गयी. टीम ने संदिग्ध मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चीरा चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह में छापेमारी की. छह साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. सभी पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

12 मोबाइल, सिम सहित एक लैपटॉप जब्त

गिरफ्तार सभी अभियुक्त देवघर के रहनेवाले हैं. अभियुक्तों में जसीडीह के पर्वतपुर निवासी राजा अंसारी (33 वर्ष), धाड़ी निवासी रहमान अंसारी (25 वर्ष), जियाखडा निवासी जियाउल अंसारी (21 वर्ष), रघुनाथपुर निवासी सबीर अंसारी (34 वर्ष), इसराइल अंसारी (30 वर्ष), शमशाद अंसारी (27 वर्ष) शामिल है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, सिम सहित एक लैपटॉप व एक एटीएम रूपे डेबिट कार्ड जब्त किया है.

छापेमारी दल में ये थे शामिल :

छापामारी दल में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, तकनीकी सेल के पंकज कुमार जायसवाल, आरक्षी मनोज कुमार, कामेश्वर महतो, हवलदार नागेन हांसदा, इरशाद अंसारी, वीर बहादुर सिंह, पिंटू कुमार शाही, जाकिर हुसैन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version