BOKARO NEWS : चेन छिनतई के अंतर राज्य गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

BOKARO NEWS : चास थाना की पुलिस ने शनिवार को चेन छिनतई करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का उद्भेदन कर गिरोह के छह सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:46 AM

BOKARO NEWS : चास थाना की पुलिस ने शनिवार को चेन छिनतई करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का उद्भेदन कर गिरोह के छह सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. चास पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है. इस गिरोह की दुर्गापूजा के दौरान विभिन्न मेलाें में चेन छिनतई की कई वारदातों को अंजाम देने की योजना थी. यह जानकारी चास थाना प्रभारी को खुर्शीद आलम ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चास थाना अंतर्गत धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर के प्रांगण में एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनतई की घटना हुई. मंदिर में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने शक के आधार पर पश्चिम बंगाल निवासी कैलाश कृष्णा नामक व्यक्ति को पकड़ कर चास थाना को सूचना दी.

धनबाद के कोलफील्ड होटल में ठहरे थे गिरोह के सदस्य :

चास पुलिस ने कैलाश कृष्णा को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की और उसके बताये अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद स्थित कोलफील्ड होटल में छापामारी की. होटल में छापेमारी के दौरान पता चला कि उक्त घटना में शामिल चार महिला तथा एक पुरुष सफेद रंग की स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी16-बीके 8553) से बोकारो की तरफ निकले हैं. छापामारी दल ने उक्त वाहन का पीछा किया. चास ब्लॉक के सामने मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग के क्रम में उक्त स्कार्पियो की जांच की गयी और उसमें सवार चार महिला तथा चालक को पकड़ा गया. उन लोगों के कब्जे से दो सोने जैसा दिखने वाली चेन, छोटा चेन कटर एवं छह मोबाइल फोन बरामद किया गया. थाना प्रभारी ने कहा इस चेन छिनतई करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का चास में बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग थी, लेकिन पूजा समिति की सूझबूझ और पुलिस की त्वरित करवाई से सभी पकड़े गये. शनिवार को हुबली पश्चिम बंगाल निवासी कैलाश कृष्णा(47 वर्ष), शिबेन राय(30 वर्ष) सहित चार महिलाएं ज्योति, श्यामला सिंह, शीला करवेन व रीना माली को जेल भेजा गया. छापेमारी दल में महिला थाना प्रभारी सुनीला लिंडा, मुकेश दयाल सिंह, लाल बाबू रजक, नीना कुमारी सहित अन्य शामिल थे.

जगदंबा मंदिर पूजा समिति ने चास थाना प्रभारी को किया सम्मानित :

चास धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा दिर परिसर से चेन छिनतई करने वाले गिरोह का उद्भेदन चास पुलिस द्वारा करने पर पूजा समिति के सदस्यों ने चास थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी को सम्मानित किया. मौके पर समिति के सचिव मुकेश राय, शिवशंकर सिंह, विकास महथा, रितेश, रोहित, टुल्लू सिंह सहित अन्य ने पुलिस को बधाई देते हुए कहा यह गिरोह पकड़े जाने पर लोगो को राहत मिली. पूजा में मेला के दौरान कई महिलाओं के साथ चेन छिनतई की घटना होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version