profilePicture

चोरी के 52 मोबाइल फाेन के साथ छह लोग गिरफ्तार

BOKARO NEWS :चोरी के 52 मोबाइल फाेन के साथ छह लोग गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 10:52 PM
an image

BOKARO NEWS : फुसरो. बेरमो थाना की पुलिस ने फुसरो के पटेलनगर में एक घर में छापेमारी कर चोरी के 52 मोबाइल फोन के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग पश्चिम बंगाल के जिला मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं. इसमें थाना सलार का खरेरा निवासी टैगोर शेख (पिता-अबुल शेख), गौसपारा निवासी मुजारूल मलिक (पिता- जुरमन मलिक), घोसपारा निवासी शाह हुसैन शेख (पिता- स्व राबु शेख), नोवापारा निवासी बासु शेख (पिता- जोबेद शेख), नावापारा निवासी हनीफ शेख (पिता-ओहाब शेख) तथा थाना शक्तिपुर के दखिन बचरा निवासी मिनाबुल शेख (पिता- रहमत शेख) शामिल हैं. इन सभी के पास से विभिन्न कंपनियों के 52 स्मार्टफोन और की पेड मोबाइल मिले हैं. बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दस सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेलनगर में किराये के एक एक घर में आपराधिक प्रवृति के लोग काफी दिनों से रह रहे हैं. ये लोग क्षेत्र में चोरी के मोबाइल तथा अन्य सामान की खरीद-बिक्री करते हैं. मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी छापेमारी की गयी. गिरफ्तार लोग बरामद मोबाइल फोन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इन लोगों ने बताया कि हम सभी लोग चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करते हैं. साथ ही कोलकाता में मोबाइल के कीमती उपकरणों को बेचते हैं. गिरफ्तार सभी लोगों को बुधवार को तेनुघाट भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि यदि इस तरह से कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी के घर में रहते हैं तो इसकी सूचना थाना में दें. उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि अरुण कुमार, मो शाहिद अंसारी, सअनि साजिद हुसैन, मनोहर मंडल, आरक्षी रूपेश कुमार गुप्ता, सुनील मनोहर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version