Bokaro News : तीन सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग घायल, तीन रेफर

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र में फुसरो-बेरमो मुख्य मार्ग पर करगली गेट के समीप बुधवार की शाम को दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:13 PM

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र में फुसरो-बेरमो मुख्य मार्ग पर करगली गेट के समीप बुधवार की शाम को दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल हो गये. घुटियाटांड़ निवासी प्रकाश सिंह, चंद्रपुरा के घटियारी निवासी विकास सिंह व पलामू निवासी रवि सिंह बाइक (जेएच 09 बीएच 2615) से करगली गेट की ओर जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे सुभाष नगर निवासी विशाल ओझा की बाइक (एच 09 एवाई 0602) में टक्कर हो गयी. इससे चारों युवक जख्मी हो गये और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. चारों घायलों को स्थानीय लोगों ने सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढाेरी पहुंचाया. विशाल को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. प्रकाश व विकास सिंह को जांच के लिए बोकारो भेजा गया. इधर, फुसरो-नावाडीह मुख्य मार्ग में चपरी के पास पलामू निवासी सूरज कुमार (21 वर्ष) बाइक से असंतुलित होकर गिर गया और घायल हो गया. वह मकोली में किसी रिश्तेदार से मिल कर घर जा रहा था. राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जानकारी पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. तीसरी घटना फुसरो-गोमिया मुख्य मार्ग में रामविलास उच्च विद्यालय बेरमो के समीप घटी. बाइक से जा रहे जरीडीह बाजार निवासी धीरज कुमार को अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. घायल धीरज को स्थानीय लोगों व राहगीरों ने सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढाेरी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version