करोड़ों की लागत से छह सड़कों की होगी मरम्मत

करोड़ों की लागत से छह सड़कों की होगी मरम्मत

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:28 PM

नावाडीह. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करोड़ों की राशि से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत छह सड़कों की मरम्मत की जायेगी. योजनाओं का भूमि पूजन मंगलवार को महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी ने किया. पोटसो पंचायत के भवानी रोड से गिरिडीह सीमा तक, पोटसो के खईयोखर भवानी रोड से खुटा पथ, बाराडीह से दहीयारी नार्थटोला पथ, भेण्डरा तेलो रोड से कोचागोड़ा तक पथ व तेलो-चिरूडीह पीएमजीएसवाई रोड से धामनी तक पथ का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. मंत्री ने बाराडीह पंचायत के बोदरो में विधायक मद से स्वीकृत महिला क्लब का शिलान्यास भी किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य की हर गरीब महिला के चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में कार्य कर रही है. 21से 49 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रतिमाज एक हजार रुपया प्रोत्साहन राशि देने जा रही है. हर गरीब परिवार को दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देगी. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओ की कमी नहीं होने दी जायेगी. शीघ्र ही नावाडीह के देवी कॉलेज मोड से उपरघाट के पैंक तक 35 किमी व भंडारीदह से गोमो रेलवे-स्टेशन तक 25 किमी सड़क चौड़ीकरण योजना को स्वीकृति दिलायी जायेगी. नावाडीह के बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी ग्रामीण स्टेडियम को मॉडल स्टेडियम के रूप में परिवर्तित किया जायेगा.

मौके पर झामुमो नेता जयलाल महतो, लोकेश्वर प्रसाद महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया उमेश महतो, प्रदीप वर्मा, जलेश्वरी देवी, पंसस पति महतो, सरोजी देवी, पूर्व मुखिया लालजी प्रसाद महतो, महबूब आलम, संजय सोनी, विनय कुमार, अन्नू खान, महादेव महतो, संतोष महतो, मुरली सिंह, चेतलाल पंडित, रूपलाल महतो, पप्पू महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

मंत्री के ट्वीट के बाद रेस हुए बैंक अधिकारी, नावाडीह पहुंच कर सुनी समस्याएं

नावाडीह प्रखंड मुख्यालय सह मुख्य बाजार में एकमात्र बैंक ऑफ इंडिया की शाखा होने के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी द्वारा बैंक अध्यक्ष को ट्वीट किये जाने के बाद एलडीएम सहित बैंक पदाधिकारी मंगलवार को नावाडीह शाखा पहुंचे. मंत्री पुत्र अखिलेश महतो और पंचायत प्रतिनिधि के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी. हरसंभव निदान करने का भरोसा दिया. वृद्ध व सरकारी योजनाओं के लाभुकों के लिए 30 जुलाई तक विशेष काउंटर खोल कर इ केवाइसी करने का निर्देश दिया. श्री महतो ने कहा कि लगभग दो लाख आबादी वाले प्रखंड मुख्यालय में मात्र एक बैंक की शाखा है. इसके कारण इस पर भार अधिक हो गया है. बैंक में प्रतिदिन भीड़ रहती है. नावाडीह में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोली जाये. मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने प्रखंड की सभी पंचायतों में ग्राहक सेवा केंद्र खोलने, एटीएम संचालित करने और ग्राहकों के लिए बैंक में सुविधाएं बहाल करने की मांग रखी. मौके पर एलडीएम आबिद हुसैन, डीजेएम निकुंज कुमार जैन, सीनियर अधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव, रविकांत वर्मा, शाखा प्रबंधक उदय कुमार, बैंक बीसी नीलकंठ महतो, पुरेंद्र कुमार साव, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, तारो महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version