चंद्रपुरा/दुगदा. स्वामी रामकृष्ण परमहंस बीएड कॉलेज परिसर से शुक्रवार को छह हजार सीएफटी बालू तथा 700 सीएफटी स्टोन चिप्स जब्त किया गया. गुप्त सूचना पर चंद्रपुरा सीओ नरेश कुमार वर्मा व खनन निरीक्षक सीताराम टूडू सहित दुगदा थाना पुलिस ने छापामारी की. कॉलेज के संचालक शंकर स्वर्णकार बालू भंडारण से संबंधित कागजात नहीं दे सके. सीओ तथा खनन निरीक्षक ने पुलिस को निर्देश दिया कि भंडारण से बालू का उठाव नहीं होना चाहिए. सीओ ने कहा कि कागजात नहीं दिखाया गया तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों को कॉलेज संचालक ने बताया कि यह बालू विद्यालय निर्माण को लेकर ठेकेदार ने लाकर रखा है. बालू कहां से लाया गया, यह ठेकेदार ही बता सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है