Bokaro News : अवैध कोयला लोड कर रहे छह वाहन जब्त, एक गिरफ्तार

Bokaro News : जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया है. मामले में अवैध कोयला लोड कर छह वाहनों को पुलिस ने जब्त किया. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:02 PM

नावाडीह/डुमरी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की देर रात कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया. बोकारो सीमा से सटे गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना अंतर्गत असुरबांध पंचायत के गुरुटांड़ गांव स्थित मैदान में अवैध कोयला लोड कर रहे तीन ट्रक और तीन पिकअप वैन को पकड़ा. कार्यकर्ताओं ने इस बारे में गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को सूचना दी. एसपी के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी व निमियाघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कोयला लदे वाहनों को जब्त किया. कार्रवाई में एसआइ हरीश कुमार सिंह भी शामिल थे. मामले में बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत जुडामना के दयालचंद महतो को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस के आने से पूर्व कई कोयला तस्कर व वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये. सभी वाहनों पर करीब 78 टन कोयला लदा था. निमियाघाट थाना पुलिस ने कोयला तस्करों और वाहन के मालिकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. कोयल लदे जब्त वाहन थाना लाये गये हैं.

बाइक व चारपहिया वाहनों से लाकर जमा किया जाता है कोयला

नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के चरकपनिया, बेरमो थाना क्षेत्र के ताराबेड़ा, गांधीनगर थाना क्षेत्र के सोतोपानी से अवैध खनन के पश्चात कोयला प्रतिदिन पलामू , सियारी, पोरदाग के रास्ते सैकड़ों बाइक और चारपहिया वाहनों से गुरुटांड़ में जमा किया जाता है. यह कोयला रात में ट्रकों में लोड कर डुमरी के रास्ते डेहरी कोयला मंडी भेजा जाता है. पोटसो, आहारडीह, असुरबांध, पोरदाग आदि गांवों के जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मामले का भंडाफोड़ करने का निर्णय लिया था. दर्जनों कार्यकर्ता गुरुटांड़ मैदान में रात लगभग 12 बजे पहुंचे. इस दौरान ट्रक यूपी 65एफटी 4635, जेएच 10वी 9788 और बीआर 33जीबी 8777 पर कच्चा स्टीम कोयला लोड किया जा रहा था. पिकअप वैन जेएच 10सीएन 4708, जेएच 09सीएच 5640 तथा जेएच 15जी 4644 पर कोयला लदा था. जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने इन वाहनों को रोक दिया तथा एसपी को सूचना देकर सोशल मीडिया में काले धंधे के बारे में मैसेज जारी कर दिया. पुलिस तुरंत हरकत में आयी. जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोयला तस्करी में खरपिटो व आहारडीह के अंसारी जी, पोटसो व अरगामो के महतो जी के शामिल होने की चर्चा है.

कोटमामले की जांच की जा रही है. कोयला तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार दयालचंद महतो को सोमवार को गिरिडीह जेल भेजा जायेगा.

सुमन कुमार, थाना प्रभारी, निमियाघाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version