बोकारो.
मिथिला सांस्कृतिक परिषद बोकारो की इकाई मिथिला महिला समिति ने परिषद के सहयोग से शुक्रवार की शाम जानकी नवमी धूमधाम से मनायी. परिषद की ओर से संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार के सभागार में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन समाज सेविका नीना नारायण, कुमुद कुमारी, किरण मिश्रा, पुष्पा कर्ण, मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष सीमा झा व सांस्कृतिक सचिव बीनू चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि नीना नारायण माता सीता को नारी जाति का गौरव बताया. कहा कि इस तरह के आयोजन से आने नयी पीढ़ी अपनी संस्कृति की खूबियों से अवगत होती है. विशिष्ट अतिथि कुमुद कुमारी ने भगवान श्रीराम के जीवन में माता सीता की भूमिका को प्रशंसनीय बताया. मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव नीरज चौधरी ने जानकी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा : सीता जी की पति परायणता, त्याग, सेवा, संयम, सहिष्णुता, लज्जा, विनयशीलता भारतीय संस्कृति में नारी भावना का चरमोत्कृष्ट उदाहरण व समस्त नारी जाति के लिए अनुकरणीय है. समिति की अध्यक्ष सीमा झा ने आदर्श नारी के रूप में सीता जी के व्यक्तित्व को सभी के लिए अनुकरणीय बताया.नृत्य नाटिका, लोक गीत, एकल गीत, भगवती गीत, नृत्य…
समिति की सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया. बीनू चौधरी, मधुबाला झा, वंदना झा, प्रेरणा, रुचि, बिनीता, जूली, बबीता झा, कुमकुम झा ने ‘मिथिला में सिया धिया आजु जन्म लेली…’ गीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति की. सीता की जीवनी पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. किरण मिश्रा, अमिता झा व समूह ने बहुत सुंदर लोक गीत, भारती झा ने एकल गीत, आशा झा, किरण मिश्रा, पूनम झा, नमिता झा व आशा पाठक ने भगवती गीत और धन्य धन्य मिथिला के माटी गीत से सीता मैया की आराधना की. बाल सीता की भूमिका में मुग्धा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबकी वाहवाही ली.जनक धाम मिथिला आंगन में चमकै छै मिथिला मोती…
मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक ने ‘राम लखन सन पाहुन जिनकर सीता सनक जकर बेटी, जनक धाम मिथिला आंगन में चमकै छै मिथिला मोती…की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. नीलम झा, कंचन झा, नमिता झा ने माता सीता के जीवन पर केंद्रित काव्य पाठ प्रस्तुत किया. मंच संचालन कमला झा व कंचन झा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक सचिव बीनू चौधरी ने किया. परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष समरेंद्र झा, अविनाश कुमार झा, महासचिव नीरज चौधरी, वित्त सचिव मिहिर मोहन ठाकुर, मिथिला स्कूल के सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है