Bokaro News : बोकारो में मनरेगा की सुस्त रफ्तार, महज 1.69 प्रतिशत काम ही हुआ है पूरा

Bokaro News : वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10318 काम की शुरुआत, अब तक मात्र 174 पूरा

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 1:31 AM

Bokaro News : सीपी सिंह, बोकारो. मनरेगा को लेकर हर राजनीतिक दल का अपना पक्ष है. कोई इसकी शुरुआत को अपनी उपलब्धि बताता है तो कोई इसे लूट का राज बोलकर भी इसके बजटीय प्रावधान को बढ़ाता है, लेकिन मनरेगा की वास्तविक स्थिति को सुधारने की दिशा में कोई पहल करता नहीं दिखता. कम-से-कम बोकारो का आंकड़ा तो यही बताता है. मनरेगा योजना बोकारो में इतनी सुस्त रफ्तार से चल रही है कि चींटी भी उससे तेज दौड़ लगा ले. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा में कार्य पूरा करने का दर अब तक मात्र 1.69 प्रतिशत है. सिर्फ इसी वित्तीय वर्ष में ही नहीं, बल्कि 2023-24 का 62 प्रतिशत काम अभी तक अधूरा ही है.

सबसे खराब स्थिति नावाडीह प्रखंड की :

मनरेगा एमआइएस रिपोर्ट की मानें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10,318 योजना की शुरुआत मनरेगा के तहत हुई. इसमें से सिर्फ 174 काम ही पूरा हुआ. जबकि, 10144 का पूरा होना शेष है. जिला के हर प्रखंड की स्थिति कमोबेश एक जैसी ही है. सबसे खराब स्थिति जिला के नावाडीह प्रखंड की है. नावाडीह प्रखंड में 1517 योजना पर काम शुरू हुआ. इसमें से मात्र 13 काम ही पूरा हुआ. नावाडीह प्रखंड में कार्य संपूर्णता दर महज 0.86 प्रतिशत है. जिला में सबसे बेहतर स्थिति गोमिया प्रखंड की है. लेकिन, यहां भी मात्र 3.07 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ. गोमिया में 1369 योजना पर काम शुरू हुआ. 42 काम पूरा हुआ, जबकि 1327 काम अधुरा ही है.

बेरमो प्रखंड में 119 कार्य, मात्र तीन हुआ पूरा :

बेरमो प्रखंड में 119 काम की शुरुआत हुई. इसमें से 03 काम पूरा हुआ. 116 काम अधुरा है. यहां कार्य संपूर्णता का दर मात्र 2.52 है. इसी तरह चंदनकियारी प्रखंड में 1711 काम की शुरुआत हुई. 36 काम पूरा हुआ, जबकि 1675 काम अधूरा है. चंदनकियारी प्रखंड का कार्य संपूर्णता दर महज 2.1 प्रतिशत है. चंद्रपुरा प्रखंड में 639 काम की शुरुआत मनरेगा के तहत हुई. इसमें से सिर्फ सात काम ही पूरा हुआ, 632 काम अधूरा है. चास प्रखंड में 2143 काम की शुरुआत हुई. इसमें से 24 काम पूरा हुआ, जबकि 2119 काम अधूरा है. जरीडीह प्रखंड में 688 काम की शुरुआत हुई. नौ पूरा हुआ, जबकि 679 शेष है. कसमार प्रखंड में 868 योजना पर काम शुरू हुआ. 14 काम पूरा हुआ, जबकि 854 काम शेष है. पेटरवार प्रखंड में 1264 योजना पर काम शुरू हुई. 26 पूरा हुआ, जबकि 1238 काम अधूरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version