वार्ता के बाद स्लरी और रिजेक्ट रोड सेल चालू
वार्ता के बाद स्लरी और रिजेक्ट रोड सेल चालू
कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी में आंदोलन के कारण बंद रिजेक्ट व स्लरी रोड सेल रविवार की शाम को वार्ता के बाद चालू हुआ. रोड सेल में भागीदारी तय करने की मांग को लेकर बुधवार से हस्त लदनी, महिला मोर्चा व स्थानीय ग्रामीण विस्थापितों के संयुक्त बैनर तले आंदोलन चलाया ज रहा था. रविवार की शाम कथारा ओपी थाना परिसर में ओपी प्रभारी जितेश कुमार की अध्यक्षता में रोड सेल संचालन कमेटी और आंदोलनकारियों की वार्ता हुई. संचालन कमेटी ने बकाया राशि का भुगतान कर दिया. इसके बाद आंदोलन वापस ले लिया गया और रोड सेल शुरू हुआ. वार्ता में महिला मोर्चा की कांति सिंह, हस्त लदनी संघ के राजेश रजवार, युवा मोर्चा के नरेश यादव, प्रकाश रविदास और सेल संचालन कमेटी के जैकी अंसारी, फुलू अंसारी, संतन सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है