16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष शिविर में अबतक 11,348 आवेदन मिले, 5227 मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

विशेष शिविर में उमड़ रही भीड़, ऑन स्पॉट निष्पादित हो रहें मामले

बोकारो. 11 से 26 जून तक सभी प्रखंड में आयोजित होने वाला विशेष शिविर बुधवार को भी लगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ की अगुवाई में ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन किया गया. सरकार के संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया. आयोजन चास, चंदनकियारी, गोमिया, बेरमो, जरीडीह, नावाडीह, चंद्रपुरा, कसमार व पेटरवार प्रखंड परिसर में किया गया. पदाधिकारियों ने प्रखंड परिसर में लगे विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया. लोगों की समस्या सुनी. बोकारो डीसी के निर्देश पर आयोजित शिविर में अबतक विभिन्न योजनाओं से संबंधित 11,348 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 5,227 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादित किया गया. शेष आवेदनों को क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किया जा रहा है. शिविर में आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड में सुधार, बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड का बैंक खाता से मैपिंग, सुकन्या योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, एस.एच.जी बैंक क्रेडिट लिकेंज, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा के तहत आधार सिडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, राशन कार्ड में सुधार, अबुआ आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक केवाइसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, कृषि यंत्र योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें