… ताकि पंचायत स्तर पर लोगों के काम हो सके निबटारा
जिला पंचायती राज कार्यालय सभागार में पंचायत स्तरीय वीएलई को दिया गया प्रशिक्षण
बोकारो. जिला पंचायती राज कार्यालय सभागार में सोमवार को विलेज लेवल इंटरपेनर (वीएलई) को प्रशिक्षण दिया गया. अध्यक्षता जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम ने किया. श्री आलक ने कहा कि पंचायतों को डिजिटल पंचायत के रूप में विकसित करने का विभाग ने निर्णय लिया है. ताकि, लोगों को छोटे काम के लिए प्रखंड व जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ें. बताया कि आने वाले समय में पंचायत सचिवालयों में बैंकिंग व पोस्टल सेवा की भी शुरुआत होगी. इन कार्यों के निष्पादन में वीएलई का अहम रोल है. प्रशिक्षण जिला के पंचायतों में डिजिटल पंचायत केंद्र स्थापित करने को उद्देश्य से दिया गया. मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक के रूप में सीएससी डिजी ग्राम हर्ष कुमार समेत जिला प्रभारी सीएससी रोमी सिंह, डीपीएम अभिषेक कुमार, यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र मिश्र ने मनरेगा अंतर्गत मनरेगा का परिचय व वीएलई की भूमिका, पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स, पीआरआइए सॉफ्ट, एम- सॉफ्ट के बारे में बताया. इसके अलावा जीपीडीपी, इ ग्राम स्वराज व सीएससी की जानकारी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है