Sohrai Painting : झारखंड के बोकारो में रंग अविरल कार्यक्रम का आयोजन, पारंपरिक सोहराई चित्रकला का रंग बिखेरेंगे कलाकार
Sohrai Painting, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : हिंदी पट्टी में सांस्कृतिक साक्षरता की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली संस्था ‘इंडिया टेलिंग’ की ओर से ओएनजीसी-बोकारो और बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 03 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मुक्ताकाश कला-शिविर सह कार्यशाला ‘रंग अविरल’ 16 जनवरी 2021 को आयोजित होगा. कला-शिविर में झारखंड के प्रतिष्ठित वरिष्ठ व युवा समकालीन कलाकारों के साथ-साथ सोहराई के प्रतिष्ठित पारंपरिक कलाकार भी अपनी भागीदारी देंगे.
Sohrai Painting, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : हिंदी पट्टी में सांस्कृतिक साक्षरता की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली संस्था ‘इंडिया टेलिंग’ की ओर से ओएनजीसी-बोकारो और बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 03 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मुक्ताकाश कला-शिविर सह कार्यशाला ‘रंग अविरल’ 16 जनवरी 2021 को आयोजित होगा. कला-शिविर में झारखंड के प्रतिष्ठित वरिष्ठ व युवा समकालीन कलाकारों के साथ-साथ सोहराई के प्रतिष्ठित पारंपरिक कलाकार भी अपनी भागीदारी देंगे.
बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव के साथ हुई बैठक के बाद कला-शिविर ‘रंग अविरल’ के क्यूरेटर और ‘धनबाद आर्ट फेयर’ के संस्थापक निदेशक अभिषेक कश्यप ने गुरूवार को बताया : कला-शिविर में वरिष्ठ कलाकार देबज्योति सरकार, सुब्रता रॉय चौधरी के साथ-साथ अनिल कुमार गोप, अमिताभ चटर्जी, अनिता कुमारी, कामिनी कांत, प्रणव भट्टाचार्य व बबलू कुमार निषाद सरीखे युवा कलाकार भी अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
श्री अभिषेक ने बताया कि पारंपरिक सोहराई चित्रकला के प्रतिष्ठित कलाकार पुतली गंझू, मालो देवी, अनिता देवी व अलका कला-शिविर में खास तौर से आमंत्रित किये गये हैं. मुंबई में रह रही बोकारो की चर्चित युवा कलाकार गीता शर्मा कला-शिविर में बतौर अतिथि कलाकार अपनी भागीदारी देंगी. बोकारो के वरिष्ठ कलाकार सुनील कुमार कलाकार के साथ-साथ इस बार क्यूरेटर की भूमिका में भी रहेंगे. कला-शिविर ‘रंग-अविरल’ में सृजित कलाकृतियां पूर्वी भारत के इकलौते और प्रतिष्ठित कला मेला ‘धनबाद आर्ट फेयर’ में प्रदर्शित की जायेंगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra