रखरखाव के अभाव में सोलागीडीह का चिल्ड्रन पार्क बदहाल
2008 में चास नगर परिषद ने 40 लाख की लागत से पार्क का कराया गया था निर्माण
संतोष कुमार, चास, चास नगर निगम के वार्ड छह सोलागीडीह स्थित चिल्ड्रन पार्क का निर्माण 2008 में नगर परिषद ने लगभग 40 लाख की लागत से कराया था. पार्क निर्माण से आसपास के दर्जनों कॉलोनियों के लोग खुश थे. पार्क में बच्चे सुबह-शाम मनोरंजन के लिए पहुंचते थे. लोग छुट्टी के पल बिताते थे. बुजुर्गों को समय व्यतीत होता था, लेकिन जीर्णोद्धार और रख रखाव के अभाव में पार्क बदहाल हो गया. बदहाली के कारण अब बच्चे खेलने के लिए नहीं आते हैं. एक समय था जब आसपास के लोग सुबह-शाम पार्क में टहलकर व बैठकर आराम पाते थे, लेकिन अब लोगों ने भी पार्क में आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी है. क्योंकि चिल्ड्रन पार्क निगम की देखरेख के अभाव में पूरी तरह खत्म हो गया. पार्क के अंदर बच्चों के लिए लगाये गये झूला, फिसलन सहित अन्य उपकरण भी बेकार हो गये हैं, पार्क के अंदर चारों तरफ झाड़ियां व घास उग गयी है. वर्तमान में पार्क खराब व पुराने सफाई ट्रॉली, टैंकर और ठेकेदार का समान रखने का जगह बना हुआ है.
कई नये पार्क बने, पर पुराना को भूल गये
एक तरफ चास नगर निगम ने बड़े-बड़े पार्क का निर्माण कराया है. शहर में कई हाइटेक पार्क भी बनाये गए हैं. इसमें जिम से लेकर मनोरंजन की हर सुख-सुविधा की व्यवस्था की गयी है. लेकिन सोलागीडीह चिल्ड्रन पार्क जीर्णोद्धार की राह जोह रहा है. उपेक्षा के कारण सोलगीडीह चिल्ड्रन पार्क का अस्तित्व मिट गया. पार्क में झूले, फिसलन, खूबसूरत फाउंटेन व लोगों बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गयी थी. लेकिन सभी उपक्रम जर्जर हो गये. बनने के बाद से एक बार भी पार्क का जीर्णोद्धार भी नहीं किया गया है.
चास वासियों को निशुल्क पार्क की खलती है कमी
चास में सोलागीडीह चिल्ड्रन पार्क की कमी चासवासियों को खलती है. चास में एक भी ऐसा पार्क नहीं है, जहां निःशुल्क बच्चे खेल सके या महिलाओं और बच्चों को लेकर कोई घूमने निकल सके. इसकी कमी वर्षों से रही है. चास में कई पार्क है, लेकिन इन पार्कों में लोगों को जाने के लिए टिकट कटवाना पड़ता है.जायजा लेकर जीर्णोद्धार की दिशा में कार्य किया जायेगा : अपर नगर आयुक्त
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने कहा कि नगर परिषद ने कई वर्ष पहले पार्क का निर्माण कराया था. इसकी जानकारी नहीं थी. निगम की टीम के साथ पार्क का जायजा लेकर जीर्णोद्धार के दिशा में कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है