बोकारो. बोकारो के नया मोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल में सोमवार को डायलिसिस के दौरान झारखंड पुलिस के जवान शंकर रजक नामक मरीज की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई. मृतक के सास व साला ने अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बोकारो एसपी से भी शिकायत की है. जानकारी के अनुसार मृतक पूर्व में बोकारो एसपी के कार्यकाल में रीडर के पद पर कार्य कर चुका है. बीती शाम उसकी अचानक से तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक के परिजनों ने कहा कि टाइम पर रेफर नहीं किया. लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई. वहीं अस्पताल प्रशासक डॉ प्रभात का कहना है कि मरीज के परिजनों को भर्ती करने के समय ही बताया गया था कि उनकी हालत गंभीर है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने इस पर रजामंदी भी जताई थी, तभी मरीज को भर्ती लिया गया था. मरीज की मौत का कारण ब्रेन हेमरेज है.
अस्पताल में जवान की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
बोकारो के नया मोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement