19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों को आपात स्थिति से निबटने की मिली ट्रेनिंग

रामवनमी की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन

बोकारो. रामनवमी को लेकर सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो में मंगलवार को एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों को रामनवमी जुलूस के दौरान किसी भी आपातकाल से निबटने की ट्रेनिंग दी गयी. इस दौरान जवानों को दंगा विरोधी हालात पर काबू करने के तरीके भी बताये गये. दंगा निरोधी वाहन के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता, सभी तरह की तैयारी के बारे में बताया गया. मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

जैनामोड़ व पेटरवार में निकला फ्लैग मार्च

जैनामोड़. जिला प्रशासन के निर्देश पर रामनवमी को लेकर मंगलवार को जरीडीह पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां जरीडीह सीओ प्रणब ऋतुराज, बीडीओ जयपाल महतो व थाना प्रभारी अमित कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने जैनामोड़, तुपकाडीह क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. उन्होंने आम लोगों से रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने सभी लोगों से कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पूजा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि शांति व सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रहेगी. असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पेटरवार.

पेटरवार थाना परिसर से दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना से निकलकर तेनुचौक, बाजार टांड़ सहित अन्य कई स्थानों से गुजरते हुए वापस थाना पहुंचा. फ्लैग मार्च में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें