9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कक्ष के अंदर जवान नहीं करेंगे प्रवेश : डीइओ

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र का किया निरीक्षण

बोकारो. धनबाद व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान कार्य में लगाएं गए मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री) को गुरुवार को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सेक्टर 02 सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सेक्टर 02 डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल में दिया गया. सभी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी ने विषयवार मतदान कर्मियों को जानकारी दी. प्रशिक्षण सत्र का सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू ने निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे. इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. इस बार जिले के सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग होगी. मतदान कक्ष व केंद्र परिसर आदि की गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से होगी. इसलिए कहीं भी किसी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर से रवानगी के बाद मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्र, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में ही जाएंगे, सभी वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग होगी. इसलिए पीठासीन पदाधिकारी व अन्य कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती जाधव ने कहा कि मतदान कार्य को नियमानुसार गति के साथ पूर्ण करायेंगे. उन्होंने इवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग कार्यक्रम की भी जानकारी दी. हीटवेब, स्वास्थ्य व मेडिकल कीट आदि के संबंध में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सामग्री के संबंध में श्वेता गुड़िया, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग के संबंध में पंकज दूबे, वाहन व पोस्टल बैलेट के संबंध में डीटीओ वंदना शेजवलकर, वेबकास्टिंग के संबंध में शैलेंद्र, वरीय नोडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी व निर्वाची पदाधिकारी बोकारो ओम प्रकाश गुप्ता ने रिसिविंग के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया उपस्थित थे. उन्होंने प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को गंभीरता से सुनने और उसका अक्षरशः अनुपालन करने को कहा. मौके पर संबंधित मतदान कर्मी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें