25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का करें समाधान

चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक, अंचल में कागजात में विभिन्न प्रकार के त्रुटि व जमीन अतिक्रमण का मामला छाया रहा

चास. चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने की. सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में हो रही समस्याओं को रखा बोकारो के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के लोगों की समस्या, अंचल में कागजात में विभिन्न प्रकार के त्रुटि व जमीन अतिक्रमण का मामला छाया रहा.

बीस सूत्री अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की चास क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग अंचल कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे है. जमीन संबंधित कागजात में कई प्रकार की त्रुटि के कारण लोग परेशान है. रैयती जमीन होने बावजूद ऑनलाइन में सिकमी चढ़ गया है. उन्होंने अंचल के पदाधिकारी को निर्देश दिया की विशेष कैंप लगाकर लोगों के समस्या का समाधान करे. कहा गांव में मनरेगा से बनने वाले डोभा में गड़बड़ी की जा रही है. बनने के पूर्व सही तरीके स्थल जांच होने चाहिए सरकारी योजना के जरूरतमंद को लाभ मिलना चाहिए. निजी लाभ के लिए गलत लाभुक चयन करने पर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ प्रदीप कुमार ने प्रखंड कर्मियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के लोगों को पंचायत व निगम का नहीं मिल रहा लाभ

बीस सूत्री सदस्य हसनुल्लाह अंसारी ने कहा की बोकारो चास के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के लोगों को ना तो पंचायत और ना निगम का लाभ मिल रहा है .क्योंकि हमलोगो को ना तो नगर का दर्जा मिला ना ही पंचायत का. पूरा क्षेत्र में जनसमस्या का अंबार लगा हुआ है. इस संबंध में बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार को पत्राचार किया जायेगा. बीस सूत्री सदस्य इस्लाम अंसारी ने कहा की चास-तलगड़िया मुख्य पथ पर भारी वाहन द्वारा नो एंट्री का पालन नहीं किया जाता है, जिस कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. बीडीओ ने कहा संबंधित विभाग को पत्राचार कर करवाई की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें