BOKARO NEWS : कोई कर रहा है दावा, तो कोई वादा, सब मांग रहे समर्थन

BOKARO NEWS : बेरमो और गोमिया सीट के लिए प्रत्याशी दावे और वादे लेकर समर्थन मांग रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:41 PM

फुसरो. कांग्रेस पार्टी की ओर से अमलो बस्ती स्थित देवी मंदिर के समीप ग्राउंड में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बेरमो प्रत्याशी कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास के नाम पर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनायें. छोटी-मोटी समस्या का अंत नहीं होता है, लेकिन चुनाव में विकास के साथ चलना है. बेरमो का विकास कुमार जयमंगल ही करेंगे. भाजपा 18 साल में कुछ नहीं कर सकी है, आगे भी कुछ नहीं कर सकेगी. बैजनाथ महतो, महेंद्र विश्वकर्मा, तुलसी महतो, दीपक महतो, अनिल रजवार, अकबर जी, सलीम जावेद, अंजलि जी, भोलू खान, आबिद हुसैन ने भी संबोधित किया. मौके पर टिंकु महतो, जगनारायण महतो, दिलीप सिंह, संतु ठाकुर आदि उपस्थित थे.

गांधीनगर.

बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडे ने सोमवार को अंगवाली मंडल के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा को वोट देने की अपील की. चलकरी उत्तरी पंचायत के गिरी टोला, नायक हजम टोला, रजक टोला, मंडल टोला, केवट टोला, रविदास टोला, चलकरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह, झुझको रजवार टोला, मंदिर टोला, अंगवाली उत्तरी पंचायत के राजाटांड़, कमार टोला, काली मंडप, मंडपवारी आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से मिले. इस दौरान नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने कहा कि राज्य में बदलाव की लहर चल रही है और भाजपा की सरकार निश्चित रूप से बनेगी. हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ बरगलाया है. युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे है. भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में विकास के गति तेज होगी और चहुमुखी विकास होगा.

बेरमो.

गोमिया के एनडीए प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को हिसीम पंचायत के तिरयोनाला, केदला, गुमान जारा व खुदी बेड़ा में जन आशीर्वाद सभा की. इस दौरान कहा कि गोमिया की जनता को आदर व सम्मान दिया है और आगे भी देंगे. लोगों का रुझान हमारे पक्ष में है, इसका प्रमाण प्रचार अभियान की भीड़ है. लोगों ने हमें जांचा व परखा है. जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे. लोगों की सेवा में दिन और रात नहीं देखा. मौके पर जगेश्वर मुर्मू, बबीता देवी, राजेश मुर्मू, बृजेश मुर्मू, सोमर महतो, जगन्नाथ महतो, उमेश महतो, आनंद महतो, रामसेवक जायसवाल, संजय जयसवाल, जितेश भट्टाचार्य, अशोक सिंह, मनोज महतो, आनंद महतो, दशरथ महतो, कमलनाथ महतो, चंद्र मोहन महतो, घनश्याम महतो, ताराकांत महतो, चंद्र मोहन चौधरी आदि भी साथ थे.

ललपनिया

. गोमिया के इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने महुआटांड़ बाजारटांड़ के समीप और ललपनिया में रामगढ़ रोड स्थित अंबेडकर चौक के समीप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत और लगन से चुनाव प्रचार करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि 19 वर्षों से गोमिया की जनता की सेवा निष्ठा और समर्पित भाव से करते रहे हैं. जनता की समस्याओं का तत्परता से समाधान करते आये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को नयी दिशा मिली है. मतदाता तीर-धनुष छाप पर मतदान कर गोमिया और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version